Salman Khan Black Buck Case: सलमान खान (Salman Khan) पर बीते 26 साल से काले हिरण का शिकार मामले में केस चल रहा है. आए दिन बिश्नोई समाज एक्टर से माफी मांगने की बात कहता है यहां तक कि कई बार एक्टर के पुतले भी फूंके. इस मामले को लेकर अब सलमान खान ने रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' में पुराने दिनों को याद किया. साथ ही .ये भी कहा कि जो उन्होंने पुलिस स्टेशन में जो किया, वो ठीक नहीं था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस स्टेशन के वीडियो पर बोले सलमान- क्यों डरूं?


सलमान खान का सोशल मीडिया पर एक वीडियो लगातार वायरल हो रहा है. ये वीडियो 1998 का है. जब काले हिरण के शिकार मामले में वो जोधपुर के पुलिस स्टेशन में थे और उन्हें 'अहंकारी' होने का टैग दिया गया था. वीकेंड का वार एपिसोड के दौरान सलमान ने शो में रजत दलाल के साथ बातचीत करते हुए उस पल को याद किया. अपने पुराने वीडियो के बारे में बात करते हुए सलमान ने कहा- 'अगर आपने मेरी पुरानी क्लिप देखी है तो ऐसा लग सकता है कि सलमान खान को देखो, वह कितने घमंड से पुलिस स्टेशन में बैठा है.  लेकिन मेरा कोई इन्वॉल्वमेंट था ही नहीं तो मैं वहां पर जाकर क्यों डरूं?'


 



खत्म होने जा रहा खौफ का सफर! हॉरर फ्रेंचाइजी की आखिरी फिल्म होगी 'द कॉन्जुरिंग 4'; पैट्रिक-वेरा हुए इमोशनल


इस बात का होता है पछतावा
'दबंग' स्टार ने कहा कि 'अब जब वह पीछे मुड़कर देखते हैं तो उन्हें एहसास होता है कि काले हिरण के शिकार मामले में इन्वॉल्मेंट ना होने के बावजूद उन्हें वर्दी का सम्मान करना चाहिए था. जब कोई अधिकारी या वरिष्ठ व्यक्ति आता है, तो आप खड़े होकर उनके बैज और उनकी वर्दी का सम्मान करते हैं. आज जब मैं उन पुरानी क्लिपों को देखता हूं तो मुझे खुद उस घटना के बारे में अच्छा नहीं लगता.  मैं बचपने में वो हरकत कर गया. मेरे चलने का एक तरीका है, एक बॉडी लैंग्वेज है, जिसे मैं अब बदल नहीं सकता, लेकिन लोग सोचते हैं कि यह अहंकार है.ऐसा नहीं है.'


‘शादी बेकार चीज है, सबको बर्बाद..’ जावेद अख्तर के इस बयान पर मचा बवाल; बताया शबाना आजमी संग रिश्ते का सच



सभी से मांफी मांगकर, बन गया हीरो


इसके बाद स्टार को रजत को बाहरी दुनिया में 'कनेक्शन' के बारे में बात करने के लिए समझाते हुए देखे गए. सलमान ने रजत से कहा- 'जब हम 17-18 साल के थे, तब हम सभी ने अपनी पिछली जिंदगी को अलविदा कह दिया था. मैंने जाकर सभी से माफी मांगी थी. जितने झगड़े थे उसे छोड़ दिया और हीरो बन गया. सभी ने इस सफर में मेरा साथ दिया. अगर आप इस इंडस्ट्री में काम शुरू करना चाहते हैं तो ऐसा ही होना चाहिए.'


 


 


इनपुट- एजेंसी


 


Latest News in Hindi Bollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.