Salman Khan : बॉलीवुड के भाईजान यानी की सलमान खान (Salman Khan)की दुनिया दीवानी है. उनके नाम से फिल्में चलती है. उन्हें देखने के लिए लोगों के बीच एक अलग ही दिवानगी है. उनकी फैन फॉलोइंग महज सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में हैं. सलमान खान को इंडस्ट्री का सबसे बड़ा स्टार माना जाता है. 57 साल की उर्म्र में आज भी वो 25 के एक्टर को ट्क्कर देते हैं. उनके फिटनेस और लुक्स के सामने बॉलीवुड के युवा एक्टर भी फीके पड़ जाते हैं. ऐसे में सलमान खान के चाहनेवालों के लिए एक खुशखबरी सामने आई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee5 के साथ किया 5 साल का डील


सलमान खान ने करोड़ो की डील एक  ott platform के साथ साईन की है. खबरों के मुताबिक Zee5 के साथ उन्होंने 5 साल की डील की है . जिसमें सलमान खान की सारी लेटेस्ट फिल्में सबसे पहले Zee5 पर रिलीज होंगी. ऐसे में जो लोग सलमान की फिल्म सिनेमाघरों में जाकर नहीं देख पाते हैं वो घर बैठे सलमान की सभी लेटेस्ट फिल्मों का लुफ्त Zee5 पर उठा सकेंगे.


करण जौहर की फिल्म में आएंगे नजर


आपको बता दें सलमान और Zee5 का नाता पुराना है. इस प्लेटफॉर्म पर जब सलमान की फिल्म 'राधे' को रिलीज किया गया था. पहले दिन ही सारे रिकार्डस टूट गए थे. ऐसे में सलमान की आने वाली नई फिल्में सबसे पहले Zee5 पर दिखाई जाएगी. बात अगर सलमान की आने वाली फिल्मों की करे तो सूरज बड़जात्या की फिल्म में वो जल्द दिखाई दे सकते हैं. साथ ही करण जौहर की फिल्म में भी वो नजर आने वाले हैं.