Salman Khan Net Worth: मेगास्टार सलमान खान दमदार एक्टिंग और पर्सनल लाइफ को लेकर खूब सुर्खियों में रहते हैं. सलमान खान फिल्मों के अलावा कई तरह के बिजनेस में इन्वेस्ट करते रहते हैं. इसी कड़ी में हाल में एक रिपोर्ट सामने आई है जिसके अनुसार दावा किया जा रहा है भाईजान अब मुंबई में एक लग्जरी होटल बनाने जा रही हैं. सलमान खान का यह होटल मुंबई के पॉश एरिया बांद्रा में होगा और कई सारी सुविधाओं से लैस होगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सलमान खान बनाएंगे 19 मंजिला होटल!


टाइम्स ऑफ इंडिया की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, सलमान खान की फैमिली मुंबई के प्राइम लोकेशन कार्टर रोड, बांद्रा में एक सी-फेसिंग लग्जरी होटल बनाने जा रही है. रिपोर्ट की मानें तो बीएमसी ने बिल्डिंग का प्लान अप्रूव कर दिया है और जल्द ही 19 मंजिला इमारत पर काम होना शुरू हो जाएगा. कहा जा रहा है कि यह प्रॉपर्टी जब खान फैमिली ने खरीदी थी तो इस रेसिडेंशियल बिल्डिंग में बदलने का प्लान था, लेकिन इसे बाद में बदल दिया गया था. रिपोर्ट्स की मानें तो खान फैमिली ने एक साल पहले बिल्डिंग को होटल में बदलने के लिए कागजात जमा कराए थे, जो एक्टर सलमान खान की मां यानी सलमा खान के नाम पर हैं. 


19 मंजिला होटल के लिए ऐसा है प्लान!


रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान की फैमिली का प्रस्तावित होटल खूब सारी लग्जरी से भरपूर होगा. जिसमें पहले फ्लोर पर कैफे और रेस्टोरेंट होगा. दूसरे फ्लोर पर बेसमेंट, तीसरे फ्लोर पर जिम और स्वीमिंग पूल होगा. चौथे फ्लोर को सर्विस फ्लोर बनाने का प्लान है. साथ ही पांचवे और छठे फ्लोर को कन्वेंशन हॉल बनाया जाएगा. फिर सातवें से लेकर 19 वें फ्लॉर को होटल में कंवर्ट किया जाएगा. 


सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर की लेटेस्ट फिल्म ईद पर किसी का भाई किसी की जान रिलीज हुए थी. अब सलमान खान टाइगर 3 में नजर आने वाले हैं. खबरों के अनुसार, इस फिल्म में सलमान खान और शाहरुख खान का जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस होने वाला है. 


जरूर पढ़ें- 


अपनी ही ड्रेस में उलझ गई उर्फी, कैमरों के सामने खूब हुई किरकिरी
Aashram 3 की ‘बबीता’ की नई फोटो से सोशल मीडिया पर मचा कोहराम, सामने से खुले टावल गाउन में एक्ट्रेस ने पार की बोल्डनेस की सारी हदें!