Samrat Prithviraj Ban: सम्राट पृथ्वीराज की रिलीज से पहले अक्षय कुमार को झटका, इन दो देशों ने बैन की फिल्म, जानें वजह
Samrat Prithviraj Movie: आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक एक वरिष्ठ सूत्र ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, `यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि जो फिल्म हिंदू सम्राट पृथ्वीराज चौहान के जीवन और बहादुरी पर आधारित है उसे कुवैत और ओमान जैसे देशों ने बैन कर दिया है. ऐसा लगता है कि इन देशों ने फिल्म के खिलाफ रिलीज से पहले यह स्टैंड लिया है.`
Samrat Prithviraj Banned: रिलीज से पहले अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर स्टारर फिल्म सम्राट पृथ्वीराज ओमान और कुवैत में बैन हो गई है. इस पीरियड फिल्म में हिंदू सम्राट पृथ्वीराज चौहान का जीवन दिखाया गया है, जिन्होंने आक्रमणकारी मोहम्मद गौरी को कई बार युद्ध में हराया था. फिल्म एनालिस्ट गिरिश जौहर ने बताया कि फिल्म को ओमान और कुवैत में बैन कर दिया गया है.
सम्राट पृथ्वीराज के जीवन पर बनी है फिल्म
आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक एक वरिष्ठ सूत्र ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, 'यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि जो फिल्म हिंदू सम्राट पृथ्वीराज चौहान के जीवन और बहादुरी पर आधारित है उसे कुवैत और ओमान जैसे देशों ने बैन कर दिया है. ऐसा लगता है कि इन देशों ने फिल्म के खिलाफ रिलीज से पहले यह स्टैंड लिया है.'
KK Death: केके की मौत को इस एक्टर की पत्नी ने बताया साजिश, सीबीआई जांच की कर दी मांग
सूत्र ने आगे कहा, 'सम्राट पृथ्वीराज चौहान का जीवन इस बात का प्रमाण है कि भारतीय सही के लिए खड़े हुए और हमारे देश को बेरहम आक्रमणकारियों से बचाया जो केवल हमारे लोगों को लूटना और नरसंहार करना चाहते थे. यह फिल्म काफी चर्चा में है और लोगों में इसे लेकर काफी जिज्ञासा है. उनकी लाइफस्टोरी पर प्रतिबंध लगाने से केवल एक ही सवाल उठता है कि क्यों लोग इतिहास पर नज़र नहीं डाल सकते है और क्यों यह नहीं स्वीकार करते कि भारत और हिंदुओं के साथ क्या हुआ.'
Munmun Dutta Punjabi Dance: पटियाला सूट पहन पंजाबी कुड़ी बनीं बबीता जी, जमकर किया भांगड़ा
मानुषी छिल्लर कर रहीं डेब्यू
अक्षय कुमार स्टारर इस फिल्म को चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने निर्देशित किया है. इस फिल्म के साथ पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. वह फिल्म में राजकुमारी संयोगिता का किरदार निभा रही हैं. यह फिल्म 3 जून को हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी.
लाइव टीवी