टीना मुनीम कहिए या टीना अंबानी एक ही बात है. बिजनेस टायकून अनिल अंबानी की पत्नी टीना एक जमाने में मशहूर एक्ट्रेस हुआ करती थीं, जिन्हें देवानंद ने एक्टिंग का मौका दिया था. महज 21 बरस की उम्र में उन्होंने 'देस परदेस' से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इससे पहले तक वह साल 1975 में इंटरनेशनल टीन प्रिसेंस कॉन्टेस्ट में 'मिस फोटोजेनिक' और 'मिस बिकिनी' जैसे खिताब भी अपने नाम कर चुकी थीं. करियर के साथ साथ उनके अफेयर के भी कई किस्से मशहूर है. चलिए 'थ्रोबैक इंटरव्यू' सीरीज में पूर्व एक्ट्रेस टीना अंबानी अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में थीं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साल 1981 की बात है. सुनील दत्त और नरगिस के इकलौते बेटे का डेब्यू. 'रॉकी' फिल्म से संजय दत्त को लॉन्च किया गया. जिसमें उनके को-स्टार टीना मुनीम भी थीं. इधर बड़े पर्दे पर फिल्म सुपरहिट हुई और उधर संजय-टीना के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं. दोनों को लेकर 80 के दशक में तरह तरह के गॉसिप्स हुआ करते थे. 


टीना दत्त और संजय दत्त का अफेयर
Sanjay Dutt Tina Munim Relationship: कहते हैं जब नरगिस दत्त का निधन हुआ तो संजय दत्त को संभालने वाली टीना ही थीं. जिन्होंने उनका साथ दिया. इमोशनली सपोर्ट किया. खुद संजय दत्त ने इंटरव्यू में इस बारे में बात भी की थी. 'स्टारडस्ट' को दिए इंटरव्यू में संजय ने टीना को मोस्ट इम्पोर्टेंट पर्सन बताया था. पढ़िए संजय दत्त के ही शब्दों में उन्होंने क्या कहा था...


मां के बाद संजय दत्त को टीना ने संभाला
'मैं इमोशनली बहुत कमजोर हूं. मुझे जिंदगी में मजबूत साथ की जरूरत होती है. हमेशा से ये इंसान मेरे लिए मेरी मां थीं जिन्होंने मुझे संभाला था. उनके निधन के बाद मैं टूट गया था. टीना ने फिर वो जगह ली. मुझे पता है कि वह मेरी जिंदगी पर हमेशा हावी रही हैं लेकिन मैंने उन्हें अपने करियर में कुछ कहने की इजाजत नहीं दी. जैसे पूनम के साथ मैंने एक फिल्म की, क्योंकि एक ही ऑफर हुई थी. जहां तक बात है रंजीता संग काम करने की तो मैं जरूर उनके साथ भी काम करना पसंद करूंगा.'


परिवार से भी रिश्ते सुधारने में टीना ने संजय की मदद की
इस बारे में संजय दत्त ने कहा था, 'टीना ने कभी भी ये कोशिश नहीं की कि वह मुझे मेरे परिवार से दूर कर दे. बल्कि उनकी मदद से ही मैं वापस अपने पिता और बहनों के साथ एक हुआ. सच कहूं तो हर परिवार में कुछ दिक्कतें होती हैं.'


टीना मुनीम पर आंख बंद करके भरोसा करते हैं संजय दत्त
11 फरवरी, 1957 को मुंबई की एक गुजराती फैमिली में जन्मीं टीना का नाम कई सुपरस्टार्स से जुड़ा था. वह उस जमाने की सफल एक्ट्रेस हुआ करती थीं. ऐसे में जब संजय दत्त से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा था, 'मेरी गर्ल ऐसी नहीं है. ये पॉसिबल ही नहीं है. मैं आंख बंद करके उनका बचाव नहीं कर रहा हूं. मैं हमेशा इस तरह की बातें उनके बारे में पढ़ता हूं तो गुस्सा आता है कि क्यों ऐसे गॉसिप्स उड़ाए जाते हैं. मैं उनसे बहुत प्यार करता हूं, ट्रस्ट करता हूं.'


टीना के लिए ऋषि कपूर को पीटने के लिए निकल पड़े थे
संजय दत्त और टीना मुनीम बचपन के दोस्त थे. साथ में ही कॉलेज किया था. दोनों एक दूसरे से सच्चा प्यार करते थे. संजय दत्त तो टीना के लिए इतना पजेसिव थे कि उनके काम करने से लेकर कपड़ों तक के बारे में रोक टोक करते थे. एक बार तो वह ऋषि कपूर को पीटने के लिए चल दिए थे. दरअसल रॉकी से पहले टीना मुनीम की ऋषि कपूर के साथ कर्ज रिलीज हुई थी. तब संजय दत्त को शक हुआ कि दोनों के बीच कुछ चल रहा है वह गुस्से में तमता गए और गुलशन ग्रोवर के साथ एक्टर को पीटने का प्लान बनाया. वह घर से निकल भी गए थे लेकिन रास्ते में उन्हें नीतू कपूर मिली और उन्होंने ही संजय दत्त को समझाया और फिर जाकर मामला शांत हुआ.


क्यों हुआ था संजय दत्त और टीना का ब्रेकअप
अच्छा खासा प्यार सिर्फ एक बुरी आदत की वजह से खत्म हो गया. दरअसल संजय दत्त समय के साथ साथ नशे की बुरी लत में फंसते जा रहे थे. टीना के लाख समझाने के बाद भी वह सुधर नहीं रहे थे. वह बार बार एक्टर को समझा-समझा कर थक चुकी थीं. लेकिन संजय दत्त लगातार नशे में डूबते जा रहे थे. ऐसे में उन्होंने बड़ा फैसला लिया. एक दिन वह सब छोड़छोड़कर अमेरिका चली गईं. इस तरह दोनों का साथ टूट गया.