Sanjay Leela Bhansali Films: फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली इस समय अपनी पहली वेब सीरीज 'हीरामंडी' को लेकर सुर्खियों में बने हैं. उनकी ये सीरीज 1 मई को नेटफ्लिक्स  पर रिलीज हुई थी, जिससे उन्होंने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया. इसी सीरीज में कई स्टार्स नजर आ रहे हैं. हाल ही में भंसाली ने बॉलीवुड स्टार्स के साथ अपने रिश्तों के बारे में खुलासा किया. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि वो क्यों अपनी फिल्मों में स्टार्स को नहीं दोहराते?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भंसाली ने बताया कि हालांकि, उनको की बार उन कई बड़े स्टार्स के साथ काम करने का मौका मिला, जो अपनी जी-जान लग देते हैं, लेकिन उन्हें बाकी फिल्मों में लेना हमेशा पॉसिबल नहीं हो पाता, जो कभी-कभी स्टार्स को परेशान कर सकता है. गलाट्टा प्लस के साथ इंटरव्यू में भंसाली ने कहा कि वे अपने स्टार्स का सम्मान करते हैं, लेकिन उनके लिए कास्टिंग बहुत ऑर्गेनिक है. उन्होंने अपने साथ काम करने वाले सभी स्टार्स की तारीफ की और खुद को लकी बताया. 



स्भी स्टार्स के साथ कैसे है भंसाली का ताल-मेल


उन्होंने कहा, 'मैंने कई शानदार अभिनेताओं जैसे रणबीर कपूर, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, माधुरी दीक्षित, रानी मुखर्जी, अमिताभ बच्चन, ऋतिक रोशन, नाना पाटेकर के साथ काम किया है. मैं बहुत लकी हूं. वे सभी अद्भुत हैं. सीमा बिस्वास, मेरी सबसे पसंदीदा रही हैं. इसलिए मैं बहुत-बहुत लकी रहा हूं'. फिल्म निर्माता ने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि हर किसी के साथ मेरा अच्छा तालमेल है. मुझे कभी-कभी ऐसा लगता है कि जब मैं उन्हें दूसरी फिल्म में नहीं दोहराता, तो वे इस बात से परेशान हो जाते हैं'.


पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आएंगे आयुष्मान-सारा! एक्शन-कॉमेडी फिल्म में दिखेगी केमिस्ट्री: रिपोर्ट



अपनी फिल्मों में क्यों नहीं दोहराते स्टार्स?


उन्होंने आगे कहा, 'या उन्हें लगता है कि हम इसके लिए संजय को इतना कुछ देते हैं, इसे क्यों नहीं? लेकिन मुझे लगता है कि कभी-कभी कास्टिंग बहुत ऑर्गेनिक होती है. इसी गहराई से आना होगा. हम यहां रिश्ते बनाने के लिए नहीं हैं'. उन्होंने आगे कहा, 'आपने मेरे लिए जो कुछ भी किया है, मैं उसका सम्मान करता हूं, मैं आपसे प्यार करता हूं. आपने एक्टिंग कि, अपना समय दिया और कड़ी मेहनत की. आपने स्क्रीन पर जादू कर दिखाया. एक-दूसरे के लिए इसी प्यार और सम्मान के चलते वे मुझे अपना बेस्ट देते हैं'.