Film Jawan: म्यूजिक कंसर्ट में थी यह सिंगर-एक्ट्रेस; तब आया ऑडिशन कॉल, शाहरुख के साथ फिल्म में करेंगी डेब्यू
Sanjeeta Bhattacharya Debut: ओटीटी पर काम करने के बाद एक्ट्रेस-सिंगर संजीदा भट्टाचार्य अब फिल्मों में नजर आएंगी. पिछले साल उन्होंने नवाजुद्दीन सिद्दिकी (Nawazuddin siddiqui) और डायना पेंटी (Diana Penty) के साथ सुपरनेचुलर थ्रिलर अद्भुत की शूटिंग की थी, अब वह शाहरुख (Shah Rukh Khan) की फिल्म जवान में काम कर रही हैं.
Sanjeeta Bhattacharya: फील्स लाइक इश्क (Feels Like Ishq) और द ब्रोकन न्यूज (The Broken News) जैसे ओटीटी शो में नजर आ चुकीं एक्टर-सिंगर संजीता भट्टाचार्य अब बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. वह भी शाहरुख खान के साथ, उनकी फिल्म जवान (Film Jawan) में. संजीता सिंगर भी हैं. उन्हें जवान में ऑडिशन के लिए जब कॉल आया, तब वह एक म्यूजिकल कॉन्सर्ट के लिए कोलकाता (Kolkata) में थीं. जब संजीता ने मुंबई (Mumbai) में ऑडिशन दिया, तो उन्हें पता नहीं था कि यह शाहरुख खान की फिल्म जवान के लिए है. संजीता ने बताया कि शुरुआत में, ऑडिशन के दौरान, मुझे प्रोजेक्ट के बारे में पूरी जानकारी नहीं थी. लेकिन जैसे ही मुझे बाद में पता चला कि यह किस फिल्म के लिए है, तो मैं हैरान रह गई.
यह अनमोल खजाना
संजीता ने कहा कि जवान में शाहरुख खान के साथ एक्टिंग करने का मौका मिलने की खबर के बाद मुझे फिल्म में काम करने से जुड़ा जो भी सवाल मुझसे किया गया, उसका मैंने फौरन हां में ही जवाब दिया. संजीता इस बात को लेकर बहुत रोमांचित हैं कि जवान जैसी फिल्म का हिस्सा हैं. वह कहती हैं कि यह बड़ा मौका है और मुझे पता है कि इस फिल्म को लाखों लोग देखेंगे. जवान की शूटिंग के अनुभव के बारे में संजीता ने कहा कि अनुभवी अभिनेताओं के साथ आप लगातार सीखते और बढ़ते हैं. उन्होंने कहा कि शाहरुख का व्यवहार बहुत ही दोस्ताना था और यह एक अनमोल खजाने की तरह है, जो मुझे जवान सेट पर मिला.
कॉफी, गाना और डांस
संजीता अपने हिस्से का काम जवान में शूट कर चुकी हैं और उनका कहना है कि यह फिल्म अब मेरे जीवन का एक अभिन्न अंग बन गई है. शाहरुख खान के साथ अभिनय करना संजीता के लिए एक सपने के सच होने जैसा था. उन्होंने कहा कि मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि एक दिन मैं शाहरुख खान के साथ कॉफी पीऊंगी, गाना गाऊंगी और डांस करूंगी. ऐसा लगा जैसे मैं एक सपना जी रही थी. संजीता ने कहा कि शाहरुख इस बात का ध्यान रखते थे कि हर कोई सेट पर सहज रहे. जब उन्हें पता चला कि संजीता सिंगर-म्यूजिक डायरेक्टर हैं तो उन्होंने एक गिटार और माइक्रोन भी मंगवा लिया.