नई दिल्ली : हरियाणा की सपना चौधरी को पूरे देश से भरपूर प्यार मिला. उनकी दीवानगीं फैंस के बीच में खूब देखी जाती है. अपने ठुमकों से हरियाणा के अलावा यूपी-बिहार से लेकर दिल्ली तक का दिल जीतने वाली सपना को सोशल मीडिया पर रहना पसंद है. सपना चौधरी अकसर अपने फैंस के साथ फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं. सपना का एक ऐसा ही टिक टॉक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, इसमें वो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की दाया बेन की एक्टिंग करती दिख रही हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सपना चौधरी अपने बोल्ड और बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं लेकिन उनका ये फनी अंदाज आपके चेहरे पर हंसी लाने के लिए काफी है. सपना चौधरी इन दिनों अपनी फिल्म 'दोस्ती के साइड इफेक्ट्स' को लेकर खबरों में बनी हुई हैं. 


सपना चौधरी ने बना लिया है वैलेंटाइंस डे का धमाकेदार प्लान, फैंस को दी ये सलाह



सपना चौधरी की फिल्म 'दोस्ती के साइड इफेक्ट्स' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में सपना और उनके दोस्तों की कहानी को दिखाया जाएगा. सपना इस फिल्म में एक पुलिस ऑफिसर का रोल अदा कर रही हैं. सपना चौधरी की ये फिल्म हरियाणा और पंजाब के अलावा बॉलीवुड फैंस के बीच भी धमाल मचाने को तैयार है.


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें