Sara Ali Khan बनीं गाइड: फैन्स को कराया `भारत दर्शन`, शेयर किया मजेदार VIDEO
ऐसा लग रहा है कि एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने अब अपना प्रोफेशन बदल दिया है.
नई दिल्ली: बीते लंबे समय से चल रहे लॉकडाउन में आम लोगों के साथ जहां सारे बॉलीवुड सितारे घरों में कैद हैं, वहीं एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने अब अपना प्रोफेशन बदल दिया है. वह गाइन के रूप में भारत दर्शन कराती नजर आ रही हैं. लॉकडाउन के बीच अभिनेत्री सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने भारत भर की अपनी यात्रा की झलक साझा की है.
वीडियो में सारा राजस्थान, गुजरात, तेलंगाना के प्रमुख स्थलों को कवर करती नजर आ रही हैं.
सारा ने इस लॉकडाउन एडिशन के पहले एपिसोड को नमस्ते के साथ साझा किया है. उन्होंने वीडियो में लिखा, "एपिसोड 1 : भारत 'स्टेट' ऑफ माइंड."
फिल्मों की बात करें तो सारा 1995 की फिल्म 'कुली नं.1' के रीमेक में अभिनेता वरुण धवन संग नजर आएंगी. नए संस्करण का निर्देशन डेविड धवन ने किया है, जिन्होंने पहले गोविंदा और करिश्मा कपूर अभिनीत इसी नाम की मूल फिल्म को निर्देशित किया था.