Sara Ali Khan ने नकाब वाली तस्वीर के साथ दी ईद की मुबारकबाद, लोगों को भाया यह अंदाज
Advertisement
trendingNow1686322

Sara Ali Khan ने नकाब वाली तस्वीर के साथ दी ईद की मुबारकबाद, लोगों को भाया यह अंदाज

इंस्टाग्राम पर साझा तस्वीर के कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा है, "ईद मुबारक! सुरक्षित रहें, घर पर रहें."

फोटो साभार: इंस्टाग्राम@SaraAliKhan

नई दिल्ली: अपने प्रशंसकों को ईद की मुबारकबाद देते हुए अभिनेत्री सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने अपने बचपन की ईद की तस्वीर साझा की है, जिसमें वह सिर पर गुलाबी दुपट्टे से घूंघट काढ़े हुई हैं. अभिनेत्री ने बचपन की तस्वीर के साथ एक हालिया तस्वीर भी साझा की है, जिसमें वह काले रंग के दुपट्टे से सिर ढके हुई हैं.

इंस्टाग्राम पर साझा तस्वीर के कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा है, "ईद मुबारक! सुरक्षित रहें, घर पर रहें."

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

अभिनेत्री के पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है, "बहुत ही प्यारा पोस्ट." एक अन्य ने लिखा है, "बहुत खूबसूरत."

सारा को साल 1995 में आई हिट फिल्म 'कुली नंबर 1' के रीमेक में वरुण धवन के साथ देखा जाएगा.

नए संस्करण का निर्देशन डेविड धवन ने किया है, जिन्होंने पहले गोविंदा और करिश्मा कपूर अभिनीत इसी नाम की मूल फिल्म को निर्देशित किया था.

एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें

Trending news