नई दिल्ली: बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान (Saroj Khan) अब हमारे बीच नहीं रहीं. देर रात उनका मुंबई में निधन हो गया. सरोज खान के निधन की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई जा रही है. सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद सरोज खान को 20 जून को बांद्रा स्थित गुरु नानक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सरोज खान का आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Shushant Singh Rajput) के बारे में था. सरोज खान का यह आखिरी पोस्ट इंटरनेट पर वायरल भी हो रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोरियोग्राफर सरोज खान (Saroj Khan) ने सुशांत की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, 'मैंने आपके साथ कभी काम नहीं किया था, लेकिन हम कई बार मिल चुके हैं. आपके जीवन में क्या गलत हुआ है? मैं हैरान हूं कि आपने अपने जीवन में इतना कठोर कदम उठाया. आप किसी बुज़ुर्ग से बात कर सकते थे, जो आपकी मदद कर सकता था. ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे और मुझे नहीं पता कि आपके पिता और बहन इस समय कैसे सह रहे हैं, उनके प्रति संवेदना और शक्ति. मैंने आपकी सभी फिल्मों से प्यार किया और हमेशा आपसे प्यार करती रहूंगी. आर.आई.पी सुशांत.'



बता दें, सरोज खान ने 200 से ज्यादा फिल्मों के लिए कोरियोग्राफी की थी. सरोज पहले असिस्टेंट कोरियोग्राफर थीं, लेकिन 1974 में आई फिल्म 'गीता मेरा नाम' से वो कोरियोग्राफर बन गईं. उन्होंने 1986 से लेकर 2019 तक कई हजारों की संख्या में बॉलीवुड फिल्मों में गानों को कोरियोग्राफ किया, जिसमें 'निंबुड़ा-निंबुड़ा', 'एक दो तीन', 'डोला रे डोला', 'काटे नहीं कटते', 'हवा-हवाई', जैसे कई सुपरहिट और आइकोनिक गाने शामिल हैं.  


एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें  


ये भी देखें-