नई दिल्ली: अक्सर अपनी एक्टिंग और सिंगिग को लेकर चर्चाओं में रहने वाली सेलेना गोम्ज एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वह अपने किसी गाने या फिल्म की वजह से नहीं बल्कि अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की गई एक तस्वीर की वजह से हैं. दरअसल, इस तस्वीर के जरिए उन्होंने बताया है कि उन्होंने हाल ही में अपनी किडनी ट्रांस्प्लांट कराई है. इस तस्वीर में उनके साथ उनकी बेस्ट फ्रेंड और टीवी एक्ट्रेस फ्रेंसिया रेसा भी नजर आ रही हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: अपने बेटे के जन्मदिन पर अक्षय ने किया ट्वीट, तस्वीर के साथ लिखा यह प्यारा मैसेज


बता दें कि सेलेना की बेस्ट फ्रेंड फ्रेंसिया ने ही उन्हें अपनी किडनी डोनेट की है. सेलेना ने इस बात का खुलासा अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में किया है. सेलेना ने ऑपरेशन स्पॉट दिखाते हुए भी अपनी तस्वीर शेयर की है. 



2015 के बाद से ही सेलेना लाइमलाइट से दूर हैं और इसका कारण उनकी बीमारी को बताया जा रहा है. बता दें कि अपनी इस पोस्ट में भी सेलेना ने अपनी बिमारी का जिक्र किया है. इसमें उन्होंने लिखा है कि उन्हें ल्युपस नाम की एक बीमारी थी. इस बीमारी के कारण शरीर का इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाता है. हालांकि, अब वह अपनी बिमारी से रिकवर हो रही हैं.


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें