`बिलिबोर्ड विमन ऑफ द ईयर` अवॉर्ड की हकदार मैं नहीं, मेरी जान बचाने वाली दोस्त है- सेलिना गोमेज
सेलिना इस साल ल्यूपस जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहीं थीं. इसके बाद उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट कराना पड़ा था और उनकी बेस्ट फ्रेंड फ्रांसिया ने उन्हें अपनी किडनी दी थी.
नई दिल्ली: हॉलीवुड सिंगर सेलिना गोमेज को उनके संघर्ष के लिए 'बिलिबोर्ड विमन ऑफ द ईयर' अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. उन्हें गुरुवार को आयोजित एक समाहरो में इस यह पुरस्कार प्रदान किया गया. इस सम्मान से नवाजे जाने पर सेलिना भावुक हो गईं. उन्होंने कहा, इस सम्मान की असली हकदार मेरी दोस्त फ्रांसिया रैसा है. उन्होंने मुझे अपनी किडनी दी. उन्ही की वजह से आज मैं यहां खड़ी हो पाई हूं. अगर वह नहीं होती तो शायद मैं दोबारा इस मंच तक नहीं पहुंच पाती. यह अवॉर्ड फ्रांसिया को मिलना चाहिए.
बता दें, सेलिना इस साल ल्यूपस जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहीं थीं. इसके बाद उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट कराना पड़ा था और उनकी बेस्ट फ्रेंड फ्रांसिया ने उन्हें अपनी किडनी दी थी. म्यूजिक समारोह में यह अवॉर्ड सेलिना को उनकी दोस्त फ्रांसिया रैसा ने ही प्रदान किया. फ्रांसिया के हाथों से सम्मान मिलने पर उनकी आंखों में आसूं आ गए. यहां खुद को संभालते हुए सेलिना ने कहा, मैं अपनी टीम और परिवार को धन्यावाद देना चाहूंगी.
इसके बाद उन्होंने कहा, उनके लिए यह साल काफी कठिन रहा. उन्होंने कहा- इस बुरे वक्त में सभी लोग मेरे साथ खड़े रहे. इसी कारण मैं कुछ कर सकी. मैं ईमानदारी से कहूं तो यह सम्मान फ्रांसिया को मिलना चाहिए, जिन्होंने मेरी जान बचाई. उन्होंने मुझे अपनी किडनी दी है, मैं उनकी कर्जदार हूं. इसके बाद वह फ्रांसिया का शुक्रिया अदा करती हैं. गोमेज ने आगे कहा, 'मैं सभी की आभारी हूं कि इस मुकाम तक पहुंची, जो मैंने कभी नहीं सोचा था. उनकी बदौलत मेरा करिअर सात से बढ़कर 14 साल तक पहुंच गया है.'