Shah Rukh Khan ने क्यों नहीं किया हॉलीवुड फिल्मों में काम, `किंग खान` के इस Video में छिपा है सच!
Shah Rukh Khan Movies: आखिर किंग खान ने कभी हॉलीवुड फिल्मों में काम क्यों नहीं किया. इस सवाल का जवाब अगर आप भी बतौर शाहरुख खान फैन जानना चाहते हैं, तो इस खबर में जान सकते हैं...!
Shah Rukh Khan Hollywood: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान अपनी फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी खूब पॉपुलर हैं. शाहरुख खान की हर दिन एक नई वीडियो इंटरनेट पर वायरल होती रहती है, जिसमें एक्टर अपनी हाजिर जवाबी से नेटीजन्स को इंप्रेस करते हुए नजर आते हैं. हाल में भी शाहरुख खान का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है जिसमें किंग खान अपने हॉलीवुड डेब्यू पर बात करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में शाहरुख खान द कपिल शर्मा शो में हॉलीवुड फिल्मों में ना काम करने की अपनी वजह का खुलासा करते हुए दिख रहे हैं.
इस वजह से हॉलीवुड में काम नहीं करना चाहते शाहरुख!
दरअसल, वायरल हो रहा वीडियो द कपिल शर्मा शो का एक क्लिप है, जिसमें शाहरुख खान अपने हॉलीवुड फिल्मों में नाम काम करने की वजह बताते हुए दिख रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि कपिल शर्मा, शाहरुख खान से पूछते हैं कि भाई कभी आपके दिल में नहीं आया कि मैं जाके हॉलीवुड की फिल्म करुं कभी? कपिल शर्मा के सवाल का जवाब देते हुए शाहरुख कहते हैं- शुरू में आता था. करीब 10-15 साल पहले आता था अब नहीं आता. अभी क्या हो गया है कि हमारी सारी हीरोइन्स वहां जा चुकी हैं. और जो वहां की हीरोइन्स हैं सलमान उनको यहां लाकर काम कर रहा है. तो अभी बेकार में 18 घंटे फ्लाइट लेकर उन्हीं लड़कियों के साथ काम करूं जिनके साथ मैं यहां कर रहा हूं.'
शाहरुख खान का हॉलीवुड में ना काम करने की वजह वाला यह वीडियो इंटरनेट पर खूब पसंद किया जा रहा है. बता दें, बॉलीवुड के कई एक्टर्स अबतक हॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके हैं. जिनमें प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण, इरफान खान, आलिया भट्ट, अली फैजल समते कई एक्टर्स का नाम शामिल है. शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर पठान की धांसू सक्सेस के बाद फिल्म जवान में दिखाई देंगे. शाहरुख खान की जवान 7 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
जरूर पढ़ें-