Jawan Movie: Shah Rukh Khan के हैं अलग-अलग चेहरे, हर किसी के पीछे एक गहरा मकसद!
Shah Rukh Khan Jawan: शाहरुख खान ने जवान फिल्म से अपने अलग-अलग चेहरे सोशल मीडिया पर रिवील कर दिए हैं. साथ ही शाहरुख खान ने बताया है कि उनके हर चेहरे के पीछे एक मकसद है.
Jawan Shah Rukh Khan New Look: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म जवान के ट्रेलर का फिल्मी फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन ट्रेलर के रिलीज से पहले शाहरुख खान ने अपने पांच अलग-अलग लुक सोशल मीडिया पर रिवील कर डाले हैं. साथ ही एक्टर ने कहानी का भी एक बड़ा राज खोल दिया है. जी हां...हाल ही में शाहरुख खान ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें जवान फिल्म के उनके 5 अलग-अलग लुक दिखाई दे रहे हैं. साथ ही शाहरुख खान ने फिल्म की कहानी का एक बड़ा स्पॉइलर भी दे डाला है.
जवान फिल्म में शाहरुख खान के हैं पांच चेहरे!
शाहरुख खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नई रील शेयर की है. जिसमें शाहरुख खान के अलग-अलग पांच लुक्स दिखाई दे रहे हैं, पहले में वह बॉल्ड लुक में दिखाई दे रहे हैं. फिर दूसरे में इंटलेक्चुअल लुक में चश्मा लगाए दिखाई दे रहे हैं. तीसरे में त्योड़ियां चढ़ाए, चौथे में अधजला चेहरा और पांचवें में फिर एक्टर का बॉल्ड और विलेन लुक दिखाई दे रहा है. शाहरुख खान ने रील के साथ एक कैप्शन भी लिखा है. शाहरुख खान ने कैप्शन में लिखा- ये तो शुरुआत है...न्याय के कई चेहरे...ये तीर हैं...अभी ढाल बाकी है...ये अंत है अभी काल बाकी है. यह पूछता है खुद से कुछ...अभी जवाब बाकी है. हर चेहरे के पीछे एक मकसद है. लेकिन यह एक शुरुआत है...इक्के का इंतजार करें.
एडवांस बुकिंग में जलवा दिखा रही जवान!
जवान ट्रेलर रिलीज से पहले ही धड़ाधड़ टिकटें बेचने में लगी हुई है. रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख खान की जवान ने यूएसए एडवांस बुकिंग में 1,83,791 डॉलर की कमाई कर डाली है. कहा जा रहा है कि जवान की अब तक करीब 12 हजार टिकटें बिक चुकी हैं. बता दें, जवान की एडवांस बुकिंग फिलहाल इंडिया में नहीं शुरू हुई है.