Bollywood Stories: इस एक्टर का क्रश थीं Akshay Kumar की बीवी, स्विमिंग पूल से लेकर होटल तक किया है पीछा...
Akshay Kumar Wife Twinkle Khanna: बॉलीवुड का एक मशहूर एक्टर ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) पर इस कदर फिदा था कि उन्हें देखने के लिए स्विमिंग पूल से लेकर होटल तक पीछा किया करता था. एक्टर ने खुद अपने क्रश का खुलासा किया है!
Shahid Kapoor and Twinkle Khanna: बॉलीवुड के एक्शन कुमार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी एक्टिंग के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी अक्सर ही सुर्खियों में छाए रहते हैं. लेकिन इस बार अक्षय कुमार नहीं बल्कि उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) हाइलाइट्स में आई हुई हैं. हाल ही में कॉफी विद करण का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बॉलीवुड एक्टर ट्विंकल खन्ना को अपनी क्रश बताते हुए कहता है कि वह एक्ट्रेस का खूब पीछा भी किया करते थे!
ट्विंकल खन्ना पर लट्टू थे शाहिद कपूर!
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने कॉफी विद करण के एक एपिसोड में बताया था कि वह कभी अक्षय कुमार (Akshay Kumar Wife) की पत्नी ट्विंकल खन्ना को खूब पसंद किया करते थे. शाहिद कपूर ने एक किस्सा बताते हुए कहा, जब ट्विंकल फिल्म इतिहास(1997) की शूटिंग कर रही थीं तब वह उनका खूब पीछा किया करते थे. शाहिद ने बताया, उस फिल्म में उनकी मां नीलिमा अजीम भी थीं और जब वह पहली बार सेट पर गए तो वहां ट्विंकल खन्ना को देखकर दंग रह गए. शाहिद कपूर ने बताया, उन्हें ट्विंकल खन्ना से एकतरफा प्यार हो गया था.
शाहिद कपूर करते थे ट्विंकल खन्ना का पीछा?
शाहिद कपूर (Shahid Kapoor Movies) ने साथ ही बताया था, उनकी मां नीलिमा अजीम भी ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna films) के साथ शूटिंग कर रही थीं इसलिए वह सभी एक होटल में रुके थे. शाहिद ने बताया, एक दिन उनकी नजर ट्विंकल पर पड़ी, वह स्विमिंग पूल के पास थीं. तब शाहिद अपने एक दोस्त के साथ ट्विंकल का पीछा करने लगे, जहां-जहां ट्विंकल जातीं वहां-वहां वह भी पहुंच जाते. शाहिद ने बताया था, वह बस उन्हें दूर से देखते रहते थे लेकिन कभी अपने मन की बात नहीं बताई...!
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|