'बड़े-बड़े देशों में ऐसी छोटी-छोटी बातें होती रहती हैं'
'राज, अगर वो तुझसे प्यार करती है तो एक बार जरूर पलट कर देखेगी...पलट, पलट, पलट...'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे फिल्म के ऐसे ना जाने कितने डायलॉग हैं जो आज भी लोगों की जुबां पर हैं. गाहे बगाहे ये डायलॉग किसी भी सिचुएशन में फिट हो ही जाते हैं. 1995 में रिलीज इस फिल्म ने शाहरुख खान को जहां बुलंदियों के आसमान पर बैठाया तो साथ ही बॉलीवुड को एक हिट और आइकॉनिक जोड़ी भी दी वो थी राज और सिमरन की यानि शाहरुख और काजोल की. फिल्म को देखें तो ये हर तरह से परफेक्ट नजर आती है लेकिन इसके बावजूद शाहरुख खान इस फिल्म को पहले करने के लिए बिल्कुल तैयार नहीं थे और इसी चक्कर में उन्होंने आदित्य चोपड़ा को खूब टालने की कोशिश भी की थी. 



कहानी सुनकर ऐसा था शाहरुख का रिएक्शन
आदित्य चोपड़ा जब फिल्म की स्क्रिप्ट और कहानी सुनाने के लिए शाहरुख खान के पास पहुंचे तो उस वक्त करण जौहर उनके असिस्टेंट डायरेक्टर थे. उन्होंने शाहरुख को कहानी सुनाई. जिसे सुनकर किंग खान शॉक्ड में थे और वो समझ नहीं पाए कि वो क्या कहें. दरअसल, शाहरुख को लगा था कि आदित्य किसी एक्शन फिल्म का आइडिया लेकर उनके पास आए लेकिन ये पूरी तरह से रोमांटिक फिल्म थी और शाहरुख बिल्कुल भी इसके लिए तैयार नहीं थे. वो खुद को सिर्फ और सिर्फ एक्शन करते देखना चाहते थे. तब आदित्य चोपड़ा ने शाहरुख खान को कहा था


‘विश्वास करो.. तुम्हारी आंखों में कुछ बात जरूर है उसे एक्शन पर वेस्ट मत करो’ 


तब शाहरुख ने ना तो फिल्म के लिए हां कहा और ना में नहीं किया. लिहाजा 2 महीनों तक आदित्य शाहरुख के पीछे फिल्म के लिए भागते रहे. वो हर दूसरे-तीसरे दिन उनके सेट पर पहुंच जाते. शाहरुख आदित्य से मिलते जरूर लेकिन फिल्म के लिए फिर भी हां नहीं की. ऐसे में आदित्य अपना धैर्य खो रहे थे और वो किसी और के साथ फिल्म बनाने के बारे में सोचने भी लगे थे लेकिन फिर एक किस्से ने सारी कहानी ही बदल दी. 



जब बुजुर्ग महिला ने की शाहरुख से मुलाकात
एक दिन सेट पर जब आदित्य शाहरुख से मिलने पहुंचे तो लगभग 80 साल की एक बुजुर्ग महिला बतौर एक फैन शाहरुख से मिलीं. जिन्होंने अभिनेता पर खूब प्यार लुटाया. उन्होंने कहा था-


'बेटा तुम बहुत अच्छा काम कर रहे हों लेकिन तुम हर फिल्म में मर रहे हो और हर फिल्म में तुम्हारा खून होता है ये मुझे अच्छा नहीं लगता’


15 मिनट के बाद आदित्य ने इसी वाक्ये का जिक्र करते हुए शाहरुख को समझाया.


‘बेशक इस फिल्म को मत करो लेकिन लव स्टोरी ना करने के लिए खुद को बाध्य मत करो. क्योंकि इस देश में सुपरस्टार वही है जो हर मां का बेटा है, जो हर बहन का भाई है और जो हर कॉलेज गर्ल की फैंटेसी है. अभी उस महिला ने जो कहा कि वो तुम्हें प्यार दे रही है लेकिन कुछ है जो उन्हें दिख रहा है लेकिन उन्हें तुमसे वो मिल नहीं रहा’


आदित्य की ये बात सुनकर शाहरुख के दिमाग में कुछ हलचल जरूर हुई और फिर उन्होंने दिलवाले दुल्हनिया के लिए हां कह दी और आदित्य चोपड़ा की हर बात सच साबित हुई. आज भी बॉलीवुड में शाहरुख खान से ज्यादा रोमांटिक हीरो कोई नहीं.


यह भी पढ़ें- School of Lies Trailer: एक सच हजारों झूठ..बस 8 दिन हैं बाद खुलेगा शक्ति के गायब होने का राज!