नई दिल्ली: सुपरस्टार शाहरुख खान ने अपने बेटे आर्यन खान को आने वाली फिल्म 'द लायन किंग' से सिम्बा के रुप में प्रस्तुत करते हुए एक वीडियो साझा किया है. डिजनी के लाइव-एक्शन फिल्म के हिंदी संस्करण के प्रोमोशनल वीडियो को शाहरुख ने ट्वीट किया है जहां आर्यन मुफासा के बेटे सिम्बा के रुप में, अपना परिचय देते सुनाई दे रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुफासा के किरदार को अपनी आवाज देने वाले शाहरुख ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "मेरा सिम्बा."



53 वर्षीय इस अभिनेता के करीबी दोस्त और फिलमकार करण जौहर ने इस पर ट्वीट किया है कि वह आर्यन की आवाज को सुनकर उत्तेजित हो गए.


करण ने ट्वीट किया, "मेरे उत्तेजना के लिए माफी! लेकिन आर्यन हमारे परिवार में पहले पैदा हुआ है और सिर्फ उसकी आवाज को सुनकर ही मैं बेहद उत्साहित हूं! और बिना पक्षपात के वह सुनने में काफी अच्छा लग रहा है."



'द जंगल बुक' फेम निर्देशक जॉन फेवरो ने साल 1994 में आई वल्र्ड डिजनी की क्लासिक को फिर से जीवित करने के लिए एक लाइव-एक्शन फिल्म की कल्पना की. सिम्बा की वास्तविक कहानी को बदले बिना उन्होंने फिल्म निर्माण की कई अनोखी तकनीकों का उपयोग कर इस मशहूर चरित्र को एक नए रूप में वापस लाने का प्रयास किया.



यह फिल्म 19 जुलाई को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी. (इनपुट आईएएनएस)


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें