Shaitaan Film: अजय देवगन (Ajay Devgn) और आर माधवन (R Madhavan) की फिल्म 'शैतान' का जब से ट्रेलर रिलीज हुआ है फैंस का एक्साइटमेंट चरम पर है. ये फिल्म 8 मार्च को थियेटर में रिलीज हो रही है. इस बीच फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट है. इस फिल्म की रिलीज से 2 दिन पहले सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने फिल्म में कुछ बदलाव किए हैं. जानिए क्या-क्या सजेक्ट किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक सीन होगा कट
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 'शैतान' (Shaitaan) फिल्म को सीबीएफसी ने U/A सर्टिफिकेट दे दिया है. लेकिन फिल्म में एक सीन को कट करने को बोला है और 4 बदलाव भी सजेस्ट किए हैं. जानिए ये चार बदलाव कौन-कौन से हैं.


 



 


-इन चार बदलावों में पहला बदलाव- बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक बोल्ड ने मेकर्स से वॉइस ओवर डिस्क्लेमर लगाने को बोला है कि ये फिल्म किसी भी तरह के काला जादू को सपोर्ट नहीं करती है. 


- डायरेक्टर विकास बहल को सीबीएफसी ने एब्यूसिव शब्द हटाने को बोला है. 


Soumya Shetty: तेलुगु एक्ट्रेस अरेस्ट, अमीर दोस्त के घर से 1 किलो सोना गायब करने का आरोप!


- इस फिल्म के ट्रेलर में काफी सीन्स ऐसे दिखे जिसमें खून दिखाया गया है. ऐसे में सीबीएफसी ने मेकर्स से फिल्म में 25 फीसदी तक ऐसे सीन्स को हटाने को बोला है. 


- इसके अलावा लिकर को लेकर भी मैसेज एड करने को बोला है. 



132 मिनट की होगी फिल्म
इन सब बदलावों के बाद ये फिल्म 132 मिनट की होगी. इस फिल्म में अजय देवगन और आर माधवन के अलावा ज्योतिका, जानकी और पलक लालवानी हैं. इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान स्टारकास्ट ने फिल्म को लेकर कई बातें कहीं. फिल्म में अजय जानकी के पिता का रोल निभा रहे हैं जबकि माधवन काला जादू करने वाले इंसान का निगेटिव रोल निभा रहे हैं.


आलिया भट्ट ने की YRF के स्पाई यूनिवर्स में एंट्री, इस साल शुरू होगी शूटिंग, मिला बड़ा अपडेट


जबरदस्त एडवांस बुकिंग
'शैतान' फिल्म की जबरजस्त एडवांस बुकिंग जारी है. कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक 'शैतान' ने मंगलवार तक 18.060 टिकट 3844 शोज के बिक चुके हैं. जिससे फिल्म ने अभी तक 42.64 लाख का कलेक्शन जुटा लिया है. वहीं ओपनिंग डे की बात करें तो फिल्म के 4000 टिकट बिक चुके हैं. यानी कि बुकिंग नंबरों में ग्रोथ एडवांस बुकिंग के दूसरे दिन देखी गई. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म पहले दिन हो सकता है कि 5 से 7 करोड़ तक का कलेक्शन करें.