KK Goswami: कई छोटे सीरियल में कम हाइट वाले एक्टर केके गोस्वामी (KK Goswami) ने अपनी अलग पहचान बनाई है. केके गोस्वामी कई सारे टीवी सीरियल्स में नजर आ चुके हैं. यहां तक कि कुछ दिन पहले वो कार एक्सीडेंट की वजह से भी सुर्खियों में रहे. लेकिन अब एक्टर ने खुलासा किया कि उनके पास लंबे वक्त से कोई काम नहीं है और वो आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं. यहां तक कि वो कुछ दिन पहले काम मांगने के लिए एकता कपूर से भी मिलने गए थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नहीं मिल रहा काम
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में केके गोस्वामी ने कहा- 'मुझे ये बात ज्यादा परेशान करती है कि कई आइकोनिक शो करने के बाद भी आज मुझे अच्छा काम नहीं मिल रहा है. कभी ऐसा मैंने सोचा ही नहीं था कि एक ऐसा वक्त आएगा कि मेरे पास शो ही नहीं होंगे. फिलहाल मैं अच्छे शो का इंतजार कर रहा हूं.'


 



 


एकता कपूर से मांगा काम
इसके साथ ही केके गोस्वामी ने कहा कि 'वो काम के सिलसिले में कुछ दिन पहले एकता कपूर से मिलने भी गए थे. उनसे मिलकर मैंने काम मांगा. केके गोस्वामी ने आगे कहा कि उनके पास कुछ प्रोजेक्ट्स हैं जिसमें काम कर रहे हैं लेकिन ये सब गुजारा करने के लिए हैं.' 


 



 


 



 


इन शोज में नजर आ चुके केके गोस्वामी
90 के दशक में केके गोस्वामी एक बड़ा नाम हुआ करता था. बच्चे-बच्चे उन्हें पहचानते थे. 'शक्तिमान' (Shaktimaan),'शाका लाका बूम बूम' और 'शशश'...जैसे कई सीरियल्स में ये अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीत चुके है. आखिरी हिट शो साल 2013 में आई वेब सीरीज 'गुटर गू' था. इसके बाद कई छोटे रोल्स में दिखे. आपको बता दें, केके कुछ वक्त पहले कार एक्सीडेंट का शिकार हो गए थे. ये कार केके का 21 साल का बेटा चला रहा था. हालांकि कार दुर्घटना में ये दोनों बच गए लेकिन कार काफी ज्यादा डैमेज हो गई थी.


 


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी