Sharat Saxena: एक्टर का छलका दर्द, बोले- ‘पार्टियां स्टार्स के लिए हैं, हम इंडस्ट्री के ऐसा हिस्सा हैं जिसे दुनिया नहीं जानती’!
Sharat Saxena on Bollywood: बॉलीवुड में 250 से ज्यादा फिल्मों में नजर आ चुके शरत सक्सेना ने सालों बाद दर्द छलका है. उनके मुताबिक वो सब इंडस्ट्री का ऐसा हिस्सा है जिसके बारे में दुनिया को कुछ नहीं पता.
Sharat Saxena Interview: एक फिल्म को बनाने में सिर्फ और सिर्फ लीड एक्टर्स की ही भूमिका नहीं होती. बल्कि इसमें उन सभी लोगों का कुछ ना कुछ योगदान होता है जो फिल्मी पर्दे पर छोटे या बड़े किरदार में नजर जरूर आते हैं. ऐसे ही कलाकार हैं शरत सक्सेना (Sharat Saxena) जो हिंदी सिनेमा में सालों से चुपचाप अपना योगदान दिए जा रहे हैं. 250 से ज्यादा फिल्मों में अहम किरदार निभा चुके शरत सक्सेना 72 की उम्र में भी अपनी फिटनेस के कारण चर्चा में रहते हैं लेकिन इस बार उनका दर्द छलका तो वो फिर से चर्चा में आ गए हैं. उन्होंने इंटरव्यू में इंडस्ट्री की उस पहलू की पोल खोली जो अब तक अनदेखा ही है.
पार्टी में नहीं करता कोई इनवाइट- शरत सक्सेना
अभिनेता शरत सक्सेना ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बॉलीवुड का काला सच बयां किया है. जब उनसे पूछा गया कि वो किसी पार्टी में कभी नजर नहीं आते तो उनका जवाब था कि उन्हें कभी किसी पार्टी में इनवाइट नहीं किया जाता. कटाक्ष के अंदाज में शरत सक्सेना ने कहा कि पार्टियां स्टार के लिए होती हैं और स्टार्स का अपना एक अलग तरीका होता है. स्टार्स सिर्फ स्टार्स से ही बातें करते हैं. जबकि वो इंडस्ट्री का ऐसे हिस्से में आते हैं जिसके बारे में दुनिया नहीं जानती.
क्या वाकई बॉलीवुड में होता है भेदभाव
अब इस इंटरव्यू के बाद यही सवाल खड़ा होता है कि क्या बॉलीवुड में वाकई एक्टर्स के साथ भेदभाव होता है. क्या सिर्फ स्टार्स या टॉप के एक्टर्स को यहां इज्जत मिलती है? शरत सक्सेना ने अपने करियर में हर सुपरस्टार और बड़े एक्टर्स के साथ काम किया है. इनमें अमिताभ बच्चन, सलमान खान, शाहरुख खान से लेकर ऋतिक रोशन तक का नाम शामिल है. इसके बावजूद ये कलाकार आज भी जमीन से जुड़ा है और सादगी से जिंदगी जी रहा है.
यह भी पढ़ें- The Kapil Sharma Show में 'डॉ. मशहूर गुलाटी' उर्फ Sunil Grover की वापसी? Krushna Abhishek ने कही ये बात