Rajesh Khanna and Sharmila Tagore Movie Aradhana: साल 1969 में रिलीज हुई थी फिल्म आराधना (Aradhana). जिसमें लीड रोल निभाया था राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) और शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) ने. पर्दे पर आते ही जोड़ी छा गई और चारों ओर इस फिल्म का शोर मच गया. ये उस दौर की ब्लॉकबस्टर फिल्म रही जिसने पहले से स्टार काका को सुपरस्टार बना दिया. पर्दे पर फिल्म आई सभी ने देखी और खूब पसंद भी किया. लेकिन पर्दे के पीछे जो हुआ उसके बारे में ऑडियंस को कम ही पता चलता है. अब फिल्म से जुड़ी एक खास बात खुद शर्मिला टैगोर ने The Quorum को दिए एक इंटरव्यू में बताई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फिल्म ही नहीं इसके गाने भी लोगों को काफी पसंद आए थे. एक गाना था मेरे सपनों की रानी कब आएगी...ये गाना आज भी उतना ही पसंद किया जाता है जितना दशकों पहले किया जाता था. इस गाने में राजेश खन्ना के साथ जीप में सुजित कुमार थे तो वहीं ट्रेन में बैठी थीं शर्मिला टैगोर. लेकिन क्या आप जानते हैं. दार्जिलिंग में इस गाने की शूटिंग राजेश खन्ना ने अकेले ही की थी जबकि शर्मिला टैगोर वहां थी ही नहीं. बल्कि उन्होंने तो मुंबई के एक स्टूडियो में अपने हिस्से की शूटिंग की थी. 



इंटरव्यू में शर्मिला टैगोर ने बताया कि जब उन्हें इस गाने की शूटिंग करनी थी तब वो किसी और फिल्म की शूटिंग में बिजी थीं और दोनों की ही डेट्स क्लैश हो रही थीं और अगर उस वक्त इस गाने की शूटिंग ना होती तो बाद में राजेश खन्ना की डेट्स मिलना मुश्किल था. लिहाजा बिना शर्मिला टैगोर के ही राजेश खन्ना और सुजित कुमार के साथ दार्जिलिंग जाकर इसे शूट किया गया. जबकि शर्मिला ने बाद में स्टूडियो में ही अपने सीन्स पूरे किए.   


80 लाख में बनी फिल्म ने कमाए थे करोड़ों
कहा जाता है कि राजेश खन्ना और शर्मिला टैगोर स्टारर इस फिल्म का बजट महज 80 लाख ही था लेकिम कमाई के मामले में इसने सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले. कहा जाता है कि फिल्म ने तब बजट से सात गुना ज्यादा कमाई की थी. इस फिल्म के बाद तो राजेश खन्ना का स्टारडम चरम पर था.