बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है. उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए आभार जताया है. इस लेटर को भाजपा के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. जहां शिल्पा शेट्टी ने राम मंदिर बनाए जाने को लेकर पीएम मोदी की प्रशंसा की है. मालूम हो, राम मंदिर के उद्घाटन में तमाम बॉलीवुड सितारों को न्योता मिला था. जिसके बाद अमिताभ बच्चन, राम चरण, अभिषेक बच्चन, रणबीर कपूर से लेकर कटरीना कैफ समेत तमाम सितारे अयोध्या रामलला के दर्शन के लिए पहुंचे थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शिल्पा शेट्टी ने पीएम मोदी से इस पत्र में कहा, 'आदरणीय मोदी जी, कुछ लोग इतिहास पढ़ते हैं. कुछ लोग इतिहास से सीखते हैं. लेकिन आप जैसे लोग इतिहास बदलते हैं. आपने राम जन्मभूमि के पांच सौ वर्षों का इतिहास बदल के दिखा दिया है. आपको दिल से बहुत बहुत धन्यवाद. इस शुभ काम के साथ, प्रभु श्रीराम के नाम के साथ, हमेशा-हमेशा के लिए आपका नाम भी जुड़ गया है. नमो राम. जय श्री राम.'



 


कब हुआ था ये कार्यक्रम
मालूम हो, 22 जनवरी 2024 को अयोध्या के रामलला का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन हुआ था. जहां पीएम मोदी ने रीति-रिवाज से साथ पूजा अर्चना की. इस कार्यक्रम में बॉलीवुड से लेकर राजनीति व तमाम उद्योगपतियों ने हिस्सा लिया था.


राम मंदिर और बॉलीवुड
मनोरंजन जगत की बात करें तो राम मंदिर के लिए कटरीना कैफ, राजकुमार हिरानी, विक्की कौशल, आलिया भट्ट, राम चरण, चिरंजीवी, अमिताभ बच्चन, कंगना रनौत, अभिषेक बच्चन, अनुपम खेर से लेकर माधुरी दीक्षित समेत तमाम सितारे नजर आए थे.