Shraddha Kapoor New Look: श्रद्धा कपूर ने अपने नए हेयरस्टाइल की फोटो शेयर की है. सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरों में एक्ट्रेस गुड़िया सी नजर आईं. सोशल मीडिया पर श्रद्धा ने इंस्टाग्राम पर खुद की दो तस्वीरें शेयर कीं. पहली फोटो में एक्ट्रेस हेयरकट करवाने के बाद सैलून में मिरर सेल्फी तो दूसरी तस्वीर में लिफ्ट में सेल्फी लेती नजर आईं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नए हेयर कट में लगीं खूबसूरत
तस्वीर में एक्ट्रेस डेनिम शर्ट के साथ नीले रंग की पैंट पहने दिखीं. अपने नए लुक की फोटो में मुस्कुराती नजर आईं. इस नए हेयरकट लुक की फोटोज शेयर करते हुए श्रद्धा ने लिखा- 'बाल बाल जच गई.'


 



 



 


परिवार के साथ शेयर की थी फोटो


पिछले महीने श्रद्धा ने अपने 2024 की थ्रोबैक वीडियो शेयर किए थे. जिसमें वह डिलीशियस फूड लेते नजर आई थीं. वीडियो मोंटाज में वह अपने दोस्तों संग होली मनाते और परिवार के साथ खास पलों को बिताते भी दिखी थीं. उन्होंने कैप्शन में लिखा था, 'कोई मत बोलना कि पोस्ट लेट आया, क्रिसमस और न्यू ईयर के बीच में सब माफ है. फरवरी प्लस मार्च 24 थ्रोबैक.'


 



इससे पहले सोशल मीडिया पर अपने पालतू पेट 'शायलो' के साथ मजेदार पोस्ट शेयर किया था. शेयर की गई तस्वीर में शायलो ट्रॉली बैग में बैठा नजर आया था. श्रद्धा कपूर ने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर शायलो की एक प्यारी सी तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था, 'बैग पैक कर लिया और तैयार हूं, मगर इसका टिकट कहां है?' बैग में कुछ कपड़े रखे नजर आ रहे हैं और उसमें श्रद्धा का मासूम दोस्त शायलो बैठा नजर आया.


खत्म हुआ इंतजार, रिलीज हुआ अल्लू अर्जुन की Pushpa 2 का 20 मिनट का वाइल्ड फायर रिलोडेड वर्जन


 


'स्त्री 2' में आई थीं नजर


प्यारी तस्वीर के बैकग्राउंड में अमिताभ बच्चन, नीतू कपूर, अमजद खान स्टारर 'याराना' का मशहूर गाना 'तेरे जैसा यार कहां, कहां ऐसा याराना' सुनाई दिया. अपने पालतू पेट के साथ सोशल मीडिया पर अक्सर मजेदार और खूबसूरत पोस्ट शेयर करती रहती हैं. इससे पहले श्रद्धा ने एक पोस्ट शेयर कर शायलो की झलक दिखाई थी. शॉर्ट वीडियो में उनका प्यारा सा दोस्त एक्ट्रेस का दुपट्टा मुंह में दबाए नजर आया था. आपको बता दें, श्रद्धा कपूर के लिए साल 2024 शानदार रहा है. उनकी फिल्म 'स्त्री 2' शानदार प्रदर्शन करने में सफल रही. 


 


 


 


Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.