Shreyas Talpade on Why big Stars Flop: अभिनेता श्रेयस तलपड़े 17 मई, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली अपनी आगामी फिल्म 'कर्तम भुगतम' के लिए तैयारी कर रहे हैं. इस बीच फिल्म के प्रमोशनल के लिए श्रेयस तलपड़े इंटरव्यू भी दे रहे हैं. अपने एक लेटेस्ट इंटब्यू में श्रेयस तलपड़े ने दर्शकों की बदलती हुई पसंद और बड़े-बड़े एक्टर्स के फ्लॉप होने के पीछे की वजह के बारे में बात की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade) ने सिद्धार्थ कन्नन के साथ इंटरव्यू में कहा कि दर्शक पहले आंख बंद करके अपने फेवरेट बॉलीवुड एक्टर्स का अनुसरण करते थे और बड़ी संख्या में उनकी फिल्में देखने आते थे, चाहे वह हिट या फ्लॉप हो. लेकिन मौजूदा समय में ऐसा नहीं हो रहा है.


'आखिर हम कहां जाएं...', ट्रांसजेंडर होने की वजह से होटल ने कैंसिल कर दी एक्ट्रेस की बुकिंग, इस बर्ताव पर फैंस का फूटा गुस्सा


'लोग अब ट्रेलर में पहचान लेते हैं कि क्या होने वाला है'
श्रेयस तलपड़े ने कहा, ''लोग थक गए हैं. लोग अब ट्रेलर में पहचान लेते हैं कि क्या होने वाला है. मुझे इस फिल्म के लिए जाना है या नहीं जाना है.'' अपनी आगामी फिल्म 'कर्तम भुगतम' का जिक्र करते हुए श्रेयस तलपड़े ने कहा कि उनकी फिल्मों के साथ भी ऐसा ही होता है. उन्होंने कहा, ''हम चाहे जितना फिल्म के बारे में बोल दे, जब ट्रेलर आएगा, लोग जो थियेटर जाने वाला हैं, वो देखेंगे और फैसला करेंगे कि मुझे ये फिल्म के लिए शुक्रवार को देखनी है या फिर दूसरे लोगों से सुनकर शनिवार जाऊंगा. या इतवार को कुछ करने को नहीं है तो जाऊंगा या नहीं जाऊंगा.''


'प्लेट्स खुल गईं...', Met Gala के BTS वीडियो में Alia Bhatt ने सुनाया पहली बार साड़ी पहनने का किस्सा


'बचपन में इस तरह बड़े पर्दे पर फिल्में देखने का फैसला करते थे श्रेयस'
श्रेयस तलपड़े ने अपने बचपन को याद करते हुए कहा कि वह भी लोगों से सुनकर ही फैसल करते थे कि किस फिल्म को बड़े पर्दे पर देखने जाना है. उन्होंने आगे कहा कि ऐसा नहीं था कि हर फिल्म स्टार पावर की वजह से बड़ी हिट होती थी. श्रेयस ने कहा, ''राजेश खन्ना सर की लाइन से फिल्में हिट हुई थीं, फिर एक टाइम के बाद फिल्म नहीं चलीं तो नहीं चलीं.''



'जब से फिल्में हैं, तब से ऐसा ही होता आ रहा है'
श्रेयस तलपड़े ने कहा, ''तो, यह तब से होता आ रहा है. जब से हमारे पास फिल्में थीं और यह भविष्य में भी होगा. यह सुनिश्चित करना हमारा कर्तव्य है कि हम ऐसी फिल्में बनाएं, जिनसे दर्शक जुड़ सकें और उनका आनंद उठा सकें.''