नई दिल्ली: एक्ट्रेस और सिंगर श्रुति हासन (Shruti Haasan) को हमेशा ही ट्रेंडसेटर के रूप में जाना जाता है और उनकी स्टाइल भी बाकियों से काफी अलग है. एक्ट्रेस अपने लुक्स को लेकर काफी प्रेक्टिकल करती हैं और यह बात उनके व्यक्तित्व को दर्शाती है. वह जानती हैं कि किसी भी लुक को आसानी और आत्मविश्वास से कैसे कैरी करना है. ब्लैक और डार्क लिपस्टिक के लिए उनका लगाव उनकी इंस्टाग्राम तस्वीरों के में साफ नजर आता है. लेकिन अब उन्होंने खुलासा किया है कि इसके लिए वह 'चुड़ैल' जैसे ताने सुन चुकी हैं. 


श्रुति नहीं बदल सकती अपना स्टाइल


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पिंकविला के साथ एक बातचीत में श्रुति हासन (Shruti Haasan) ने ट्रोल होने और अपने फैशन स्टाइल के लिए मिलने वाले तानों के बारे में बात की. उन्होंने कहा, 'मैंने वह काली लिपस्टिक इसलिए नहीं लगाई थी ताकि अपने रिपोर्ट कार्ड पर गोल्ड स्टार को लगा सकूं. मैंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि मैं इसे करना चाहती थी.  इसलिए, मैं इसे लगाना भी कंटीन्यू रखूंगी, मैं सिर्फ अपने बेतरतीब बातों से अपनी पसंद नहीं बदलूंगी. मैं ब्लैक लिपस्टिक लगाऊंगी और गर्मियों के बीच में अपने घर से बाहर निकलूंगी. मेरा मतलब है, मुझे अच्छा लगेगा. मेरा मूड अगर इसके लिए कहता है और अगर मुझे ऐसा करने का मन करता है, तो मैं इसे करती हूं और करती रहूंगी.'



लोगों ने कहा चुड़ैल


इसके आगे उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि मेरे लिए बहुत सी गलत धारणाएं हैं कि मैं मूर्तिपूजा करके बड़ी हुई हूं और मुझे गॉथ उपसंस्कृति पसंद है. लेकिन मुझे वह संपूर्ण सौंदर्य पसंद है. मुझे ताने मिलते हैं कि आपको क्या हो गया है? आप 'चुड़ैल' जैसी दिख रही हैं. 


श्रुति ने दिया ये जवाब


इस ट्रोल के बारे में श्रुति कहती हैं, 'मैं कहती हूं ठीक है. हां यह ठीक है... यह अच्छा है क्योंकि चुड़ैलें बुरी हैं इसलिए मुझे वह पसंद है. मैं चुड़ैल (चुड़ैल) बनूंगी यह ठीक है. मुझे लगता है कि जब वे मुझे चुड़ैल कहते हैं तो उन्हें एहसास नहीं होता है कि यह सबसे बड़ी तारीफ है. तो करें क्योंकि मुझे लगता है कि कहीं न कहीं मैं रॉक एंड रोल डायन बनने की ख्वाहिश रखती हूं... तो यह बहुत अच्छा है.'


इसे भी पढ़ें: TMC सांसद Nusrat Jahan ने स्‍पोर्ट्स ब्रा में सिजलिंग पोज, PHOTOS देख फैंस बेहाल


एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें