बहन पलक के कपड़ों पर कमेंट करता है 8 साल का भाई, मां श्वेता तिवारी का खुलासा
Shweta Tiwari on her Son Reyansh: श्वेता तिवारी ने अपने हालिया इंटरव्यू में बताया कि कैसे उनका 8 साल का बेटा रेयांश कोहली बहन पलक तिवारी के कपड़ों पर कमेंट करता है. श्वेता ने बताया कि उनका बेटा फेसटाइम करता है और दिखाता है कि उसकी बहन पलक तिवारी ने क्या पहना है?
Shweta Tiwari on her Son Reyansh: मशहूर टेलीविजन एक्ट्रेस श्वेता तिवारी 23 साल की पलक तिवारी और 8 साल के रेयांश कोहली की मां हैं. हालांकि, एक्ट्रेस को देखने के बाद उन्हें इतनी बड़ी बेटी की मां नहीं कह सकता है, क्योंकि एक्ट्रेस ने खुद को काफी फिट रखा हुआ है. एक्ट्रेस हमेशा अपनी बिजी कामकाजी जिंदगी से समय निकालती हैं और अपने बच्चों के साथ क्वॉलिटी टाइम बिताती हैं. श्वेता तिवारी अक्सर अपने बच्चों को लेकर ज्यादा बात नहीं करती हैं, लेकिन इस बार उन्होंने अपने बेटे रेयांश कोहली को लेकर बड़ा खुलासा किया है. श्वेता ने बताया है कि जब भी वह बाहर जाती हैं तो उनका 8 साल का बेटा पलक के आउटफिट के बारे में बात करने के लिए उन्हें वीडियो कॉल करता है.
श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) ने टाइम्स नाऊ डिजिटल से बात करते हुए खुलासा किया है कि कैसे उनका बेटा रेयांश कोहली (Reyansh Kohli) उनके और पलक तिवारी (Palak Tiwari) के कपड़ों पर कमेंट करता है. श्वेता तिवारी ने बताया, ''सबसे क्यूट लगता है जब वो हमारे कपड़ों पर कमेंट करता है. वह मुझे कॉल करता है और कहता है, 'क्या आप देखना चाहते हैं कि आज दीदी ने क्या पहना है?' वह मुझसे फेसटाइम करता है और पूछता है कि पलक ने क्या पहना है.''
दीपिका पादुकोण के साथ इंटिमेट सीन से पहले सिद्धांत चतुर्वेदी के छूट गए थे पसीने, फिर पिता ने...
कुक के साथ मेनू पर भी करता है चर्चा
'कसौटी जिंदगी की' स्टार ने आगे बताया कि कैसे उनका बेटा उनके पहनावे पर सवाल उठाता है. उन्होंने बताया कि रेयांश ने कुक के साथ मेनू पर भी चर्चा की और उनसे पूछा कि वह दिन के लिए क्या तैयार करेंगी. वह उनसे यह भी कहता है कि वह ऐसी चीजें न बनाए, जो उसे पसंद नहीं है. श्वेता तिवारी ने कहा वह कहता है, ''आज राजमा बना दो कल पनीर बना देना, बजाय की एक्ट्रेस इसकी जिम्मेदारी लें.''
1998 में हुई थी श्वेता तिवारी की पहली शादी
बता दें कि 'बिग बॉस 4' की विनर श्वेता तिवारी ने दो शादियां की हैं, लेकिन उनकी दोनों ही शादियां फेल हो गई थीं. श्वेता तिवारी ने पहली शादी 1998 में राजा चौधरी से की थी. श्वेता तिवारी 2007 में राजा चौधरी से अलग हो गई थीं. श्वेता और राजा की एक बेटी पलक तिवारी हैं. श्वेता और राजा की शादी टूटने की वजह शराब की लत और घरेलू हिंसा थी.
जब राजीव खंडेलवाल से अपसेट हो गई थीं एकता कपूर, जितेंद्र ने भी कहा था- 'गलती कर रहे हो...'
2013 में श्वेता तिवारी ने की थी दूसरी शादी
इसके बाद श्वेता तिवारी ने 2013 में अभिनव कोहली से तीन साल डेटिंग करने के बाद शादी की थी. 2016 में दोनों के घर बेटे रेयांश कोहली का जन्म हुआ. 43 साल की एक्ट्रेस ने 2019 में अपने दूसरे पति अभिनव कोहली के खिलाफ घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज करवाई थी.