क्या 14 साल बाद बनेगा `जिंदगी न मिलेगी दोबारा` का सीक्वल? ऋतिक-अभय-फरहान नहीं, बल्कि इन 3 के नाम की चर्चा
अगर जिंदगी न मिले फिल्म का सीक्वल बने तो फैंस के लिए ये किसी गुडन्यूज से कम नहीं होगी. हाल में ही ईशान, सिद्धांत और वेदांग की एक तस्वीर सामने आई. जिसे देखने के बाद फैंस कुछ ऐसे ही कयास लगा रहे हैं.
साल 2011 में एक फिल्म आई थी जिंदगी न मिलेगी दोबारा. दोस्ती पर बनी शानदार फिल्मों में से ये एक बन गई जिसे जोया अख्तर ने बनाया था. फिल्म के सीक्वल के लिए लोग आज भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन हाल में ही कुछ ऐसा हुआ कि इसका हिंट देखने को मिला. इस बार ऋतिक रोशन और फरहान खान नहीं बल्कि नए चेहरों ने ये हिंट दिया. दरअसल ईशान खट्टर, सिद्धांत चतुर्वेदी और वेदांग रैना की फोटो सामने आई. जिसे देख फैंस जिंदगी न मिलेगी दोबारा के कयास लगाने लगे. चलिए बताते हैं आपको आखिर ऐसी कौन सी फोटो तीनों की साथ में आई है.
सिद्धांत, वेदांग और ईशान ने अपने हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट से काफी लोगों का ध्यान खींचने में कामयाब रहे हैं. तीनों कलाकारों ने अपनी गोवा यात्रा की कुछ मजेदार तस्वीरें साझा की हैं. तस्वीरों में तीनों कलाकार गोवा की धूप भरी सड़कों पर कार की सवारी का आनंद लेते हुए दिखाई दे रहे हैं. उन्हें एक साथ समुद्र तट पर एक बेहतरीन तस्वीर के लिए पोज देते हुए भी देखा जा सकता है.
ईशान, सिद्धांत और वेदांग
इंस्टाग्राम पर तस्वीरें पोस्ट करते हुए ईशान खट्टर ने लिखा, अब एक फेक कैंडिड हंसते हुए. सिद्धांत चतुर्वेदी ने भी अपने सोशल मीडिया पर भी गोवा से छुट्टियों की कई तस्वीरें साझा की. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए वेदांग रैना ने टिप्पणी की, "जब गोवा प्लानिंग वाकई वॉट्सएप ग्रुप चैट से बाहर आ जाए."
फैंस ने तुरंत लगाया तुक्का
ईशान खट्टर, सिद्धांत चतुर्वेदी और वेदांग रैना की ताजा तस्वीरों ने नेटिजन्स का ध्यान खींचा, जिनका मानना है कि ये तीनों अपनी अगली फिल्म की अनौपचारिक तौर पर घोषणा कर रहे हैं. उनके अनुसार, वे सीक्वल "ज़िंदगी ना मिलेगी दोबारा 2" या "दिल चाहता है 2" के लिए एकदम सही कलाकार होंगे.
युवराज सिंह की बायोपिक
फिल्म की बात करें तो, सिद्धांत चतुर्वेदी की भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी युवराज सिंह की बायोपिक में मुख्य भूमिका निभाने की अटकलें है. हालांकि इस प्रोजेक्ट की घोषणा अगस्त में की गई थी, लेकिन निर्माताओं ने अभी तक कलाकारों के नाम का खुलासा नहीं किया है.
इनकी फिल्में
हालांकि, हाल ही में एक इंस्टा आस्क मी एनीथिंग (एएमए) सेशन के दौरान एक फैन ने सिद्धांत चतुर्वेदी से उनके ड्रीम रोल के बारे में पूछा, जिसका जवाब देते हुए उन्होंने क्रिकेटर युवराज सिंह की आइकॉनिक ब्लू जर्सी में एक तस्वीर शेयर की, साथ में एक शेर वाली इमोजी भी लगाई. हालांकि, अभी तक इस बायोपिक को लेकर कुछ भी आधिकारिक नहीं किया गया है. दूसरी ओर, वेदांग रैना आखिरी बार आलिया भट्ट की "जिगरा" में नजर आए थे.
एजेंसी: इनपुट
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.