इस एक्ट्रेस ने 70 के दौर में ऑनस्क्रीन न्यूड सीन देकर मचा दिया था तहलका, भारत में बैन कर दी गई थी फिल्म!
Simi Garewal Nude Scene: सिमी ग्रेवाल ने साल 1972 में रिलीज हुई फिल्म ‘सिद्धार्थ’ में न्यूड सीन देकर तहलका मचा दिया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह बॉलीवुड इतिहास का पहला न्यूड सीन था.
Simi Garewal Nude Scene in Siddharth: ऑनस्क्रीन न्यूड सीन देने से आज भी बॉलीवुड एक्ट्रेस बचतीं हैं तो सोचिये 70 के दशक में क्या हाल होता होगा? ये वो दौर था जब एक्ट्रेसेस साड़ी और सलवार सूट पहना करती थीं. यहां तक कि ऑनस्क्रीन बिकिनी पहने से भी बॉलीवुड एक्ट्रेस बचा करती थीं. हालांकि, इसी दौर में एक ऐसी एक्ट्रेस भी हुईं थीं जिन्होंने ऑनस्क्रीन न्यूड सीन देकर बॉलीवुड में तहलका मचा दिया था. हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल (Simi Garewal) की जो बॉलीवुड फिल्मों में अपनी बोल्ड छवि के लिए चर्चाओं में रह चुकी हैं.
‘मेरा नाम जोकर’ में दिया था सेंसेशनल सीन
आपको बता दें कि सिमी ग्रेवाल ने फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ (1970) में एक सेंसेशनल सीन दिया था. राज कपूर की इस फिल्म में सिमी को झाड़ियों के पीछे कपड़े बदलते हुए दिखाया गया था. इस सीन की काफी चर्चा हुई थी क्योंकि 70 के दशक में ऐसा सीन देना काफी बोल्ड मूव माना जाता था.
फिल्म ‘सिद्धार्थ’ में दिया था न्यूड सीन
‘मेरा नाम जोकर’ के बाद सिमी ग्रेवाल ने साल 1972 में रिलीज हुई फिल्म ‘सिद्धार्थ’ में न्यूड सीन देकर तहलका मचा दिया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह बॉलीवुड इतिहास का पहला न्यूड सीन था. इस सीन में सिमी को शशि कपूर के सामने न्यूड दिखाया गया था और उनके हाथ फोल्ड थे. वहीं, इस सीन को कई चर्चित इंग्लिश मैगजींस में भी जगह मिली थी जिसके चलते यह काफी विवादों में आ गया था. कहते हैं इसी के चलते यह फिल्म भारत में बैन भी कर दी गई थी.
फिल्मों से जो सफलता नहीं मिली वो एक शो ने दिलवाई
सिमी ने वैसे तो कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया था लेकिन उन्हें वैसी सफलता नहीं मिली थी जो वो चाहती थीं. इसके बाद सिमी एक चैट शो लेकर आईं जिसका नाम था ‘रेंदेवू विथ सिमी ग्रेवाल’ इस शो के चलते सिमी को जबरदस्त पॉपुलैरिटी मिली थी.