नई दिल्ली: एक्टर सीताराम पंचाल का गुरुवार सुबह निधन हो गया. वह पिछले चार साल से किडनी और लंग कैंसर से जूझे रहे थे. वह 54 वर्ष के थे. वर्ष 1994 में ‘बैंडिट क्वीन’ से बॉलीवुड में पदार्पण करने वाले अभिनेता को ‘पीपली लाइव’, ‘स्लमडॉग मिलिनेयर’, ‘पान सिंह तोमर’ और ‘जॉली एलएलबी 2’ जैसी फिल्मों में सराहा गया. अभिनेता के परिवार के सूत्रों ने बताया कि उनका उनके आवास पर निधन हो गया.


(फोटो साभार- सीताराम पंचाल, फेसबुक)

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीताराम को करीब तीन साल पहले कैंसर होने के बारे में पता चला, और वक्त के साथ उनकी हालत इतनी ज्यादा खराब हो गई है कि वह पिछले 10 महीनों से बिस्तर पर ही थे. इलाज के लिए पैसे न होने की वजह से उन्होंने फेसबुक पोस्ट के जरिए लोगों से आर्थिक मदद भी मांगी थी.


(फोटो साभार- सीताराम पंचाल, फेसबुक)

भले ही सीताराम पंचाल को फिल्मों में बड़ी भूमिकाएं निभाने को न मिली हों, लेकिन अपनी हर भूमिका को उन्होंने अपनी एक्टिंग से यादगार बना दिया. अपने दो दशक से भी लंबे करियर में सीताराम पंचाल ने अजय देवगन से लेकर आमिर खान, अक्षय कुमार, संजय मिश्रा, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और इरफान खान जैसे बड़े स्टार्स के साथ काम किया.


(फोटो साभार- सीताराम पंचाल, फेसबुक)

सीताराम पंचाल को बेशक आप नाम से भले ही न पहचानें, लेकिन उनका चेहरा देखते ही आपको वो सारी फिल्में, वह सारे किरदार याद आ जाएंगे जो उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से यादगार बना दिए.


(इनपुट एजेंसी से भी)