नई दिल्ली: आजकल कई एक्ट्रेस मालदीव में छुट्टियों का आनंद उठा रही हैं. इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) को भी अपनी मालदीव की छुट्टियां याद आ गईं. सोनाक्षी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है और इस तस्वीर के कैप्शन में अपना दर्द जाहिर किया है. 


सोनाक्षी ने शेयर की थ्रोबैक फोटो


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बॉलीवुड की दबंग गर्ल यानी सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) इन दिनों धीरे-धीरे वेकेशन मोड में जा रही हैं. सोनाक्षी सिन्हा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो को शेयर की है.  जिसके कैप्शन में उन्होंने अपने मन की बात को जाहिर कर दिया है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा 'मुझे वापस ले जाओ.'


 



 


सभी जा रहे मालदीव


सोनाक्षी (Sonakshi Sinha Instagram) का ये कैप्शन देख साफ लग रहा है कि लोगों की मालदीव की फोटोज देख उन्हें भी अब मालदीव जाने का मन कर रहा है. अभी कुछ दिन पहले अक्षय कुमार अपने परिवार के साथ मालदीव पहुंचे थे. हिना खान मालदीव में ही छुट्टियों का आनंद ले रही हैं.  दिया मिर्जा भी अपने पति के साथ मालदीव पहुंच चुकी हैं. इस वक्त पूरा सोशल मीडिया मालदीव की फोटोज से भरा हुआ है और यही देख सोनाक्षी को अपनी छुट्टियों के दिन याद आए होंगे. 


भुज में आएंगी नजर


वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनाक्षी (Sonakshi Sinha) बहुत जल्द अजय देवगन की फिल्म 'भुज द प्राइड ऑफ इंडिया' (Bhuj The Pride Of India) में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म की काफी पहले से चर्चा है. खबर है कि भुज को थिएटर की जगह ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा. इसके अलावा सोनाक्षी के पास अभी और कई प्रोजेक्ट्स के ऑफर हैं, लेकिन वो इस पर सोच विचार कर रही हैं.


यह भी पढ़ें- Rhea Chakraborty की वजह से बढ़ीं Sushant की बहन की मुश्किलें


एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें