Sonakshi Sinha Jaheer Wedding: सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और जहीर इकबाल (Jaheer Iqbal) की शादी को आज छठा दिन है. जैसे-जैसे शादी के दिन बीतते जा रहे हैं वैसे-वैसे सोशल मीडिया पर सोनाक्षी और जहीर की शादी के इनसाइड वीडियो और फोटोज आ रहे हैं. इन सबके बीच एक ऐसी चीज है जो लोगों के दिमाग में खटक रही है. वो चीज है सोनाक्षी का दूसरे धर्म में शादी करना. लेकिन अब एक्ट्रेस दूसरे धर्म में शादी करने को लेकर ऐसा जवाब दिया है जिसे पढ़ने के बाद आप भी कहेंगे कि ये ट्रोल्स के मुंह पर जोरदार तमाचा है. तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर सोनाक्षी ने मिसेज इकबाल बनते ही अपने शादी के फैसले पर क्या रिएक्ट किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बेस्ट एवर डिसीजन
सोनाक्षी ने सोशल मीडिया पर अपनी कोर्ट मैरिज सेरेमनी का इनसाइड वीडियो शेयर किया है. इसी वीडियो के इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा और अपने इस शादी के फैसले को जिंदगी का सबसे बेस्ट डिसीजन बताया. एक्ट्रेस ने लिखा- 'सैम और एकता नाम के इंस्टाग्राम हैंडिल को टैग किया और लिखा कि हम लोग कई दोस्तों की शादी में मिले हैं. इन लोगों ने शादी के हर एक पल को इतनी खूबसूरती से दिखाया था कि हमने इनसे वादा किया था जब भी मैं और जहीर शादी करेंगे तो इन्ही को जिम्मेदारी सौपेंगे. ये हमारा बेस्ट एवर डिसीजन था. सोनाक्षी ने बेस्ट एवर डिसीजन रेड कलर के बॉक्स में हाइलाइट करके शो किया. जिससे ये तो हिंट मिला कि वो एक पोस्ट से दो तीर चला रही हैं और वो दूसरा तीर ट्रोलर्स के लिए हैं जो दूसरे धर्म में शादी करने के लिए उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.'



इस अनजान शख्स के आगे फेल है सोनाक्षी-जहीर का डांस, शादी में आकर चुरा ले गया सारी लाइमलाइट



शादी के 5वें दिन सोनाक्षी सिन्हा ने लिया बड़ा फैसला, वायरल हो गया ये बड़ा अपडेट


हम लोग चाहते हैं इमोशंस
सोनाक्षी ने आगे लिखा- 'हम लोग कोई शादी का वीडियो नहीं चाहते थे...हम लोग वो इमोशंस चाहते थे......जिसे हम लोग जब भी देखें तो लम्हा याद करें...हम लोग चाहते थे कि जब भी वीडियो देखें तो वो फील करें जो उस वक्त हमने महसूस किया...वो फील करें जो उस वक्त हर कोई महसूस कर रहा था और ये सब वैसे ही हुआ. आपकी टीम को थैंक्यू...तुम लोग सही में मैजिक हो.'