Sonali Bendre ने पहनी 20 साल पुरानी जैकेट, एक्ट्रेस के इस रिपीट फैशन पर यूं किया लोगों ने कमेंट
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre) आज `सुपर डांसर चैप्टर 4` के एपिसोड में दिखाई देंगी. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि आज के एपिसोड में सोनाली जो जैकेट पहने हुए नजर आएंगी वो 20 साल पुरानी है.
नई दिल्ली: बहुत कम बार ही यह देखा गया है कि एक्ट्रेसेस अपने आउटफिट रिपीट करती हों. लेकिन हाल ही में सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre) अपने 20 साल पुराने जैकेट में नजर आईं. इस खूबसूरत जैकेट में सोनाली कमाल की लग रही थीं. एक्ट्रेस ने कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर भी पोस्ट की, जिसे उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.
20 साल पुरानी जैकेट पहनी
रिएलिटी शो 'सुपर डांसर चैप्टर 4' में हाल ही में एक उपस्थिति के दौरान उन्होंने 'दो दशक पुरानी' अपनी एक जैकेट पहनी. एक इंस्टाग्राम पोस्ट में, सोनाली (Sonali Bendre) ने 'सुपर डांसर चैप्टर 4' के सेट से दो तस्वीरें शेयर की और साथ ही शाहरुख खान और डिजाइनर रोहित बल के साथ एक पुरानी तस्वीर साझा की. उसने तीनों तस्वीरों में सोनाली वही हैवी डिजाइन लंबी जैकेट में नजर आ रही थीं.
'उम्र के साथ बेहतर होती हैं चीजें'
पोस्ट को कैप्शन देते हुए सोनाली (Sonali Bendre) ने लिखा, 'कुछ चीजें उम्र के साथ बेहतर होती हैं ... मैं यहां अपनी जैकेट के बारे में बात कर रही हूं. मैंने कम से कम 2 दशक पहले रोहित बल की यह खूबसूरत जैकेट पहनी थी और मुझे बहुत खुशी है कि मैं इसे फिर से पहन सकी! विंटेज.'
लोगों का रिएक्शन
ट्विंकल खन्ना ने टिप्पणी कर कहा कि प्यारी लग रही हो, नीलम कोठारी ने लिखा, 'वाह!!!' सोनाली की तस्वीरों पर फैंस ने भी रिएक्ट किया और उनकी खूब तारीफ की.
सुपर डांसर चैप्टर 4 में आएंगी नजर
इससे पहले, सोनाली (Sonali Bendre) ने सुपर डांसर चैप्टर 4 के अपने एपिसोड से एक प्रोमो साझा किया, जिसमें वह डांस करने के लिए मंच पर ले जाती दिखाई दे रही थी. सोनाली ने लिखा था- 'मेरे डांसिंग शूज ऑन हो गए ... इस शनिवार और रविवार को सोनी टीवी पर रात 8 बजे सुपर डांसर चैप्टर 4 के अद्भुत बच्चों के साथ मुझे देखें!'
सोनाली का काम
सोनाली (Sonali Bendre Films) ने कई बड़ी-बड़ी फिल्मों में काम कया है. उन्हें आखिरी बार बड़े परदे पर 'वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा' में बतौर गेस्ट रोल में देखा गया था. उन्होंने टेलीविजन पर कई रियलिटी शो भी जज किए, जैसे इंडियन आइडल, इंडियाज गॉट टैलेंट और इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज. लेकिन कैंसर होने के बाद उन्होंने परदे से दूरी बना ली. अब धीरे-धीरे वो फिर से अपनी पकड़ बना रही हैं.
VIDEO
यह भी पढ़ें- बॉस की चेतावनी के बावजूद तारक मेहता को होगी देरी, क्या चली जाएगी नौकरी?
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें