Sonam Kapoor news: किंग्स चार्ल्स की ताजपोशी के बाद होने वाले कॉन्सर्ट का सोनम कपूर को मिला न्योता
Sonam Kapoor Invite for Kings Charles Coronation Cobcert: अगले महीने किंग्स चार्ल्स की ताजपोशी ब्रिटेन के महाराजा के तौर पर होने वाली है. जिसके बाद होने वाले कोरोनेशन कॉन्सर्ट में शामिल होने के लिए भारत से सोनम कपूर को न्योता भेजा गया है.
Sonam Kapoor Latest News: सोनम कपूर ना सिर्फ एक्ट्रेस हैं बल्कि फैशन दीवा भी. जो फिलहाल काफी समय से बड़े पर्दे से दूर हैं और मदरहुड पीरीयड को इन्जॉय कर रही हैं. अब उनसे जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है. वो ये कि सोनम इकलौती भारतीय सेलेब्रिटी बन गई हैं जिन्हें किंग्स चार्ल्स कोरोनेशन कॉन्सर्ट (Kings Charles Coronation Concert) में शामिल होने का न्योता मिला है जो अगले महीने 7 मई को होने जा रहा है.
यूनाइटेड किंगडम यानि यूके के विंडसर किले में ये सेरेमनी होने जा रही है और इस एतिहासिक लम्हें का गवाह भारत से इकलौती सेलेब्रिटी सोनम कपूर बनेंगी. सोनम कपूर ने भी इस पर खुशी जाहिर की है और बताया कि कॉन्सर्ट में वो म्यूजिक और कला को सेलिब्रेट करती दिखेंगी. वो कई हॉलीवुड स्टार्स और देश के बड़े सेलेब्रिटीज के साथ ये इवेंट शेयर करती दिखेंगी. इस दौरान कैटी पेरी, लियोनेल रिची, एंड्रिया बोसेली, सर ब्रायन टेरफेल, फ्रेया राइडिंग्स, एलेक्सिस फ्रेंच और टॉम क्रूज जैसे सितारे शामिल होंगे.
6 मई को होगी ताजपोशी
किंग्स चार्ल्स की ताजपोशी 6 मई को सभी रीति रिवाज को फॉलो करते हुए होगी. किंग और क्वीन दोनों का राज्याभिषेक 6 मई को होगा जिसमें शाही परिवार के सदस्यों के अलावा दुनिया की जानी मानी हस्तियां मौजूद रहेंगी. जिसके अगले ही दिन जश्न के तौर पर कॉन्सर्ट होगा जिसमें 20 हजार लोगों के शामिल होने की बात कही जा रही है.
फिलहाल फिल्मों से दूर हैं सोनम कपूर
एक्ट्रेस सोनम कपूर कुछ महीनों पहले ही मां बनी हैं जिसके बाद वो मदरहुड को काफी इन्जॉय कर रही हैं और एक्टिंग से दूर हैं. आखिरी बार उनकी द जोया फैक्टर रिलीज हुई थी जो बॉक्स ऑफिस पर खास नहीं चली. लेकिन आने वाले वक्त में उनकी ब्लाइंड रिलीज होगी लेकिन ये फिल्म कब रिलीज की जाएगी ये फिलहाल रिवील नहीं किया गया है.