61 घंटे बाद फिर शुरू हुआ Sonu Sood का व्हाट्सएप अकाउंट, आखिर क्या है ये मामला?
Sonu Sood: आखिरकार 61 घंटों बाद सोनू सूद का व्हाट्सएप अकाउंट एक बार फिर चालू कर दिया गया है. बीते दिन 27 अप्रैल को उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था कि उनके साथ ऐसा कई बार हो चुका है. चलिए जानते हैं क्या था माजरा?
Sonu Sood WhatsApp Account Started: बॉलीवुड एक्टर और गरीबों के मसीहा कहे जाने वाले सोनू सूद कई दिनों अपने व्हाट्सएप अकाउंट को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. दरअसल, 61 घंटे पहले उनका व्हाट्सएप अकाउंट बंद कर दिया गया था, जिसके बाद अब वो चालू हो चुका है और इस बात की जानकारी खुद एक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी और साथ ही इसको लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है.
इतना ही नहीं, इतने लंबे समय से उनका अकाउंट बंद होने के चलते उनके व्हाट्सएप पर हजारों की संख्या में मैसेज की लाइन लग चुकी है. हाल ही में सोनू सूद ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें एक्टर ने बताया व्हाट्सएप अकाउंट बंद होने के बाद उनके पास कितनी बड़ी संख्या में मैसेज आए हैं, जिनकी संख्या देख फैंस भी हैरान रह गए. इतना ही नहीं, फैंस ये भी जानना चाहते हैं आखिर उनका अकाउंट क्यों बंद हुआ था?
चालू हुआ सोनू सूद का व्हाट्सएप
अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'आखिरकार मेरा व्हाट्सएप वापस आ गया. 61 घंटों में सिर्फ 9483 संदेश. धन्यवाद'. इससे पहले शनिवार को सोनू ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए कंपनी से नाराजगी भी जाहिर की थी. अपने एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर सोनू ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा था, 'व्हाट्सएप, मेरा अकाउंट अभी भी काम नहीं कर रहा है. दोस्तों, जागने का समय आ गया है. 36 घंटे से ज्यादा हो गए हैं, जितनी जल्दी हो सके मुझे सीधे मेरे अकाउंट पर मैसेज भेजें'.
जब सालों तक डिप्रेशन में रहे थे आमिर खान, बताया कितना मुश्किल था वो दौर; इस शो को देख कटता था समय
61 घंटे पहले बंद हुआ था अकाउंट
साथ ही एक्टर ने आगे लिखा था, 'सैकड़ों जरूरतमंद लोग मदद के लिए मुझ तक पहुंचने की कोशिश कर रहे होंगे'. हालांकि, का इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि आखिर उनके व्हाट्सएप अकाउंट को क्यों बंद किया गया था. वहीं, अगर एक्टर के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर इन दिनों अपनी फिल्म 'फतेह' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. फिल्म में उनके साथ जैकलीन फर्नांडीज भी नजर आने वाली हैं. इस साल फिल्म का टीजर भी रिलीज हुआ था, जिसके बाद फैंस फिल्म की रिलीज का वेट कर रहे हैं.