नई दिल्ली : मेगा स्टार रजनीकांत की हालिया रिलीज फिल्म 2.0 बॉक्स ऑफिस पर कमाई के रोज नए रिकॉर्ड तोड़ रही है. श्रीदेवी से लेकर एमी जैक्सन तक के साथ काम कर चुके रजनीकांत की पसंदीदा एक्ट्रेस बॉलीवुड से नहीं बल्कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री से हैं. 70 के दशक की हिट एक्ट्रेस रहीं जयलक्ष्मी रेड्डी के साथ काम करना रजनीकांत को अपने करियर में सबसे ज्यादा अच्छा लगा. बता दें कि जब जयलक्ष्मी रेड्डी अपने करियर के पीक पर थीं उन्होंने 1980 में आत्महत्या कर ली थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंडिया टुडे में छपे एक इंटरव्यू में रजनीकांत ने बताया कि उन्हें जयलक्ष्मी रेड्डी जिन्हें फटाफट जयलक्ष्मी के नाम से भी जाना जाता था के साथ काम करना सबसे ज्यादा पसंद आया. हालांकि दोनों ने एक साथ सिर्फ दो ही फिल्मों में काम किया. रजनीकांत ने बताया कि वो एक अच्छी अदाकारा होने के साथ ही बहुत बेहतरीन इंसान थीं. 


रजनीकांत की 2.0 का बॉक्स ऑफिस पर कब्जा, 4 दिन में कमाई करोड़ों के पार



#throwback : ऐसे बना रजनीकांत का 'सिगरेट स्‍टाइल' फेमस, इस बॉलीवुड एक्‍टर ने बनाया हिट


रजनीकांत को बतौर लीड हीरो का रोल एसपी मुथुरमन की फिल्म 'भुवन ओरु केल्विकुरी' में मिला. इसके बाद  मुथुरमन और रजनी ने 25 फिल्मों में साथ काम किया. रजनीकांत की पहली हिंदी फिल्म टी रामा राव की 'अंधा कानून' थी. इसमें उनके साथ अमिताभ बच्चन लीड और हेमा मालिनी ने बतौर लीड एक्‍टर काम किया था. रजनीकांत को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए साल 2000 में पद्मभूषण और 2016 में पद्मविभूषण से सम्मानित किया गया.


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें