बॉलीवुड की पहली फीमेल सुपरस्टार बनना नहीं बल्कि यह था श्रीदेवी का सपना
वह अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा और संस्कार देना चाहती थीं. वह चाहती थीं कि उनकी बड़ी बेटी जाह्नवी डॉक्टर बने लेकिन उनकी बेटी ने फिल्मों में काम करने का फैसला किया.
नई दिल्ली: बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी भले ही अब हमारे बीच न हों लेकिन उनकी बहुत सी फिल्में आज भी दर्शकों का मनोरंजन करेंगी. बता दें, श्रीदेवी का कार्डिएक अरेस्ट से निधन हो गया. गौरतलब है कि अपने करियर में उन्होंने 300 फिल्मों में काम किया है. इन्ही में से एक फिल्म 'हिम्मतवाला' है. इस फिल्म को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था जिसके बाद उनका एक इंटरव्यू भी प्रकाशित हुआ था. इस इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि वह फिल्मों में काम करने से ज्यादा शादी कर के बच्चे पालना चाहेंगी.
यह भी पढ़ें: LIVE UPDATES: अभी तक नहीं मिला श्रीदेवी का डेथ सर्टिफिकेट
इतना ही नहीं वह अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा और संस्कार देना चाहती थीं. वह चाहती थीं कि उनकी बड़ी बेटी जाह्नवी डॉक्टर बने लेकिन उनकी बेटी ने फिल्मों में काम करने का फैसला किया. श्रीदेवी काफी वक्त तक अपनी बेटी के इस फैसले से नाराज रहीं थी लेकिन सोनम कपूर के समझाने के बाद उन्होंने जाह्नवी को इंडस्ट्री में काम करने की इजाजत दे दी. बता दें, श्रीदेवी अपनी बेटी की डेब्यू फिल्म को लेकर काफी उत्साहित थीं और वह अपनी बेटी को पूरा सपोर्ट कर रहीं थी. जाह्नवी जल्द ही फिल्म धड़क से डेब्यू करने वाली हैं.
यह भी पढ़ें: श्रीदेवी एक ऐसी हीरोइन जिसके भरोसे हीरो चलाते थे फिल्में, स्मृति ईरानी का ओपन लेटर
बता दें, श्रीदेवी अपनी बेटियों को अपना सबसे अच्छा दोस्त मानती थीं और उनके साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताती थीं. इतना ही नहीं अपनी शादी के बाद उन्होंने फिल्मों से ब्रेक ले लिया था और पूरा ध्यान अपनी बेटियों की परवरिश पर ध्यान दिया था. गौरतलब है कि श्रीदेवी अक्सर अपनी बेटियों के ही साथ पार्टीज और फंक्शन्स अटेंड किया करती थीं. बता दें, श्रीदेवी का 54 साल की उम्र में कार्डिएक अरेस्ट के कारण निधन हो गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके पार्थिव शरीर को आज शाम तक मुंबई लाया जाएगा, जहां विले पार्ले में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.