Sridevi House Inside Video: अंदर से बेहद आलीशान है श्रीदेवी का घर, बेटी जाह्नवी कपूर ने पहली बार कराया Inside Tour
Janhvi Kapoor ने हाल ही में श्रीदेवी और बोनी कपूर के चेन्नई वाले घर का इनसाइड टूर करवाया. इस टूर का वीडियो यूट्यूब पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं.
Sridevi Chennai House Inside Video: श्रीदेवी (Sridevi) भले ही इस दुनिया में नहीं है लेकिन उनकी एनर्जी को उनकी बेटी जाह्नवी कपूर महसूस कर सकती हैं. ये बात जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने खुद हाल ही में दिए गए इंटरव्यू में कही थी. श्रीदेवी ने चेन्नई की रहने वाली थीं और वहां पर उन्होंने अपनी जिंदगी का एक बड़ा वक्त बिताया. यहां तक कि श्रीदेवी और बोनी कपूर ने चेन्नई में जो पहली प्रॉपर्टी घरीदी वो उनका घर ही था. हाल ही में श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर का यूट्यूब पर वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जाह्नवी कपूर श्रीदेवी के चेन्नई वाले घर का इनसाइड टूर कराती नजर आईं.
दिखाई घर की एक-एक जगह
जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने श्रीदेवी के घर का एक-एक कोना इस वीडियो में दिखाया. इस वीडियो में जाह्नवी कपूर घर के हर एक कोने के बारे में बताते हुए नजर आईं, साथ ही बताया कि उनकी मॉम श्रीदेवी ने इस घर की एक-एक चीज को बड़े ही प्यार से सजाया था. इस वीडियो में आप देखेंगे कि घर के मेनगेट से जाह्नवी घर में एंट्री करती हैं और बड़ा सा वरामदा नजर आता है. ये वरामदा इतना ज्यादा बड़ा है कि इसमें कोई छोटी पार्टी आराम से होस्ट की जा सकती है.
वास्तु के अनुसार बदलवाया घर का मेन एंट्रेस
इस वीडियो में जाह्नवी (Janhvi Kapoor) ने बताया कि इस घर का मेन एंट्रेस पहले कहीं और था लेकिन वास्तु के अनुसार फिर घर का एक और एंट्री गेट बनवाया गया. ऐसा इसलिए क्योंकि श्रीदेवी और बोनी कपूर वास्तु शास्त्र में काफी यकीन करते हैं. जाह्नवी जैसे-जैसे वीडियो में घर का इनसाइड टूर करवा रही हैं वैसे-वैसे श्रीदेवी का आर्ट के प्रति झुकाव घर में लगी पेंटिग्स और शो पीज से साफ नजर आ रहा है. इस वीडियो में एक वॉल फोटोज से भरी है जिसमें दोनों परिवार के लोगों की तस्वीरें लगी हुई हैं.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे