श्रीदेवी ने कहा- `रैंप वॉक करना हमेशा खास है`
श्रीदेवी ने ट्वीट किया, `रैंप पर वॉक करना हमेशा खास है.
नई दिल्ली: एक आभूषण ब्रांड के लिए एक शोस्टॉपर के रूप में शनिवार को जलवे बिखेरने के बाद अनुभवी अभिनेत्री श्रीदेवी ने कहा कि रैंप पर चलना उनके लिए हमेशा खास है. श्रीदेवी मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा तैयार किए गए भारी सुनहरे और लाल रंग के लहंगे में काफी उत्साहित नजर आ रही थीं. उन्होंने वोट-नेक्ड चोली भी पहन रखी थी. 'इंग्लिश विंग्लिश' की अभिनेत्री ने पीसी ज्वैलर्स द्वारा निर्मित गले में सोने का आभूषण पहन रखा था. वह कम मेकअप में थीं और गहरे लाल रंग की लिपस्टिक लगाई हुई थीं.
रैंप पर वॉक के बाद श्रीदेवी ने ट्वीट किया, "रैंप पर वॉक करना हमेशा खास है. बैंगलुरू टाइम्स फैशन वीक में पीसी ज्वैलर शो के लिए शोस्टॉपर बनना उत्साहित होने जैसा है." श्रीदेवी इससे पहले रवि उदयवार द्वारा निर्देशित फिल्म 'मॉम' में नजर आईं थी. यह उनकी 300वीं फिल्म थी.
बता दें श्रीदेवी बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में नजर आ चुकी हैं और अब जल्द ही उनकी बेटी जाह्नवी कपूर भी बॉलीवुड में एंट्री करने वाली हैं.