दुबई: अभिनेत्री श्रीदेवी की आकस्मिक मौत के मामले को नाटकीय मोड़ देते हुए दुबई की सरकार ने कहा कि उनकी मौत होटल के बाथटब में दुर्घटनावश डूबने से हुई. उनका पार्थिव शरीर लाने में और देरी हो सकती है, क्योंकि दुबई पुलिस ने भारतीय दूतावास से कहा है कि अभिनेत्री का शव सुपुर्द करने से पहले एक और मंजूरी मिलनी बाकी है. यूएई में भारत के राजदूत नवदीप सूरी ने कहा कि दुबई पुलिस एक और मंजूरी मिलने के बाद ही शव सुपुर्द कर सकती है. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि किस तरह की मंजूरी की जरूरत है. सूरी ने कहा, यह उनकी आंतरिक प्रक्रिया है. हम नहीं जानते. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दुबई सरकार ने ट्विटर पर लिखा कि पुलिस ने मामला दुबई लोक अभियोजन को सौंप दिया है जो इस तरह के मामलों में अपनाई जाने वाली कानूनी प्रक्रिया का पालन करेगा.


दुबई सरकार के मीडिया अधिकारी ने ट्विटर पर कहा, ‘पोस्टमार्टम विश्लेषण होने के बाद दुबई पुलिस मुख्यालय ने आज बताया कि भारतीय अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत उनके होटल के कमरे में बाथटब में बेहोश होने के बाद डूबने से हुई.’


ये भी पढ़ें: 13 की उम्र में श्रीदेवी बनीं थी 26 साल के रजनीकांत की मां!


श्रीदेवी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उनकी मौत के कारण को लेकर सस्पेंस बन गया है. लोगों के जेहन में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. इन्हीं में से हमने 5 ऐसे सवाल चुने हैं, जिनका अगर जवाब ढूंढ लिया जाए तो शायद श्रीदेवी की मौत के कारण से पर्दा उठ सकता है.


अकेले दुबई में क्यों ठहर गईं श्रीदेवी?
खलीज टाइम्स में छपी खबर में कहा गया है कि शादी समारोह के बाद बोनी कपूर छोटी बेटी खुशी के साथ मुंबई लौट आए थे. मौत वाले दिन बोनी कपूर सरप्राइज देने के लिए दोबारा दुबई जाते हैं. ऐसे में बड़ा सवाल उठता है कि आखिर क्या वजह थी कि श्रीदेवी अकेले दुबई में ठहर गई थीं. जहां तक श्रीदेवी के पुराने बयानों पर गौर करें तो वह अपनी बेटी जाह्नवी के फिल्मों में आने को लेकर काफी गंभीर थीं. जाह्नवी इन दिनों मुंबई में अपनी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. ऐसे में स्वभाविक है कि श्रीदेवी बिना किसी खास वजह के बेटी से दूर रहने का फैसला नहीं कर सकती हैं.


ये भी पढ़ें: जब श्रीदेवी के पैर में पड़ गए थे छाले, तो कहा था बेटी को नहीं बनने दूंगी हिरोइन


परिवार वालों के जाने के बाद 48 घंटे तक कमरे में क्यों कैद रहीं श्रीदेवी?
गल्फ न्यूज और खलीज टाइम्स की रिपोर्ट में होटल कर्मचारियों के हवाले से बताया गया है कि पति बोनी कपूर और बेटी खुशी के भारत लौटने के बाद श्रीदेवी 48 घंटे तक होटल के कमरे में बंद रही थीं. बताया जा रहा है कि पति बोनी कपूर अचानक उन्हें सरप्राइज देने आते हैं और उन्हें डिनर पर चलने के लिए कहते हैं. श्रीदेवी वॉशरूम में तैयार होने के लिए जाती हैं और उनके साथ यह हादसा होता है. बड़ा सवाल यह है कि आखिर श्रीदेवी 48 घंटे तक होटल से क्यों बाहर नहीं निकलीं?


डॉक्टर ने किस आधार पर कही थी कार्डियक अरेस्ट की बात?
दुबई के स्थानीय अखबारों में कहा जा रहा है कि पति बोनी कपूर ने जब श्रीदेवी को बेहोशी की हालत में देखा तो डॉक्टर को बुलाया. डॉक्टर ने चेकअप के बाद श्रीदेवी की मौत को नेचुरल बताया और वजह के तौर पर कार्डियक अरेस्ट. ऐसे में उस डॉक्टर से पूछताछ होनी चाहिए कि आखिर उसने किस आधार पर कार्डियक अरेस्ट की बात कही थी, जबकि श्रीदेवी का शव बाथटब में डूबा हुआ मिला था.


यह भी पढ़ें: कुछ यूं सिनेजगत की चमक फीकी कर गई श्रीदेवी, नहीं थी उन्हें दिल की बीमारी


पति और बेटी के लौटने के बाद किस-किस से हुई श्रीदेवी की बातचीत?
बताया जा रहा है कि पति और बेटी के भारत लौटने के बाद श्रीदेवी 48 घंटे दुबई में अकेले रहीं. इस दौरान वह होटल के कमरे से बाहर नहीं निकलीं. ऐसे में पता लगाने की जरूरत है कि इस दौरान श्रीदेवी ने किन-किन लोगों से फोन पर बातचीत की थीं. कॉल डिटेल से बड़ा सुराग मिल सकता है.


श्रीदेवी के शरीर में कितनी अल्कोहल की मात्रा थी?
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि श्रीदेवी के शरीर में अल्कोहल की मात्रा थी. यहां यह पता लगाने की जरूरत है कि आखिर उनके के शरीर में कितनी मात्रा में अल्कोहल था. अगल अल्कोहल की मात्रा ज्यादा थी तो बड़ा सवाल यह भी है कि श्रीदेवी ने खुद अल्कोहल लिया था उन्हें जबदस्ती या साजिश के तहत पिलाई गई थी. यहां एक सवाल यह भी है कि क्या बाथटब में पानी भरा होना इत्तेफाक था.