नई दिल्ली: श्रीदेवी की पसंदीदा साड़ियों में से एक हाथ से बुनी कोटा साड़ी उनकी पहली पुण्यतिथि से पहले ऑनलाइन नीलामी पर है. श्रीदेवी की पुण्यतिथि आज (रविवार) को है. नीलामी से प्राप्त राशि एक सामाजिक संस्था को दान में दी जाएगी. चेन्नई के ऑनलाइन मंच पेरिसेरा के मुताबिक, कपूर परिवार ने नीलामी से प्राप्त राशि को एक धर्मार्थ ट्रस्ट कंसर्न इंडिया फाउंडेशन को दान करने का फैसला किया है, जो महिलाओं, बच्चों, दिव्यांगों, वंचितों और बुजुर्गों के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य और सामुदायिक विकास के क्षेत्र में काम करता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

40 हजार रुपये से शुरू हुई थी बोली
पेरिसेरा भारतीय हस्तशिल्प में विशेषज्ञ है और 'बीइंग जनेरस, विद श्रीदेवी' नीलामी की मेजबानी कर रहा है. कुछ दिन पहले बोली 40 हजार रुपये से शुरू हुई थी, जो अभी भी जारी है. बोली अब तक 130,000 रुपये तक पहुंच गई है.



पेरिसेरा ने 20 फरवरी को एक ट्वीट के जरिए साड़ी के लिए बोली आमंत्रित की थी. कोटा साड़ी के विवरण में कहा गया, "यह हल्की, चमकीली है और इससे श्रीदेवी का आदर्श सार प्रकट होता है." (इनपुट IANS से)


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें