छप्परफाड़ कमाई करने के बाद श्रद्धा कपूर का चौंकाने वाला फैसला, नए साल से पहले ये क्या कर डाला?
Shraddha Kapoor ने नया साल आने से पहले बड़ा फैसला लिया है. एक्ट्रेस ने कोरोड़ों की कमाई करने के बाद मुंबई में एक फ्लैट को रेंट पर लिया है. इस किराए के फ्लैट के लिए एक्ट्रेस इतनी मोटी रकम भर रही हैं कि कीमत जान होश उड़ जाएंगे.
Shraddha Kapoor Taken Apartment on Rent: बैक टू बैक दो ब्लॉगबस्टर फिल्म देने के बाद श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) ने एक और बड़ा फैसला लिया है. एक्ट्रेस ने छप्परफाड़ कमाई करने के बाद मुंबई के जुहू में एक घर को किराए पर लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस घर में रहने के लिए बतौर किराएदार एक्ट्रेस को 6 लाख रुपये महीना देना होगा. इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने बतौर एडवांस भी मोटी रकम दी है.
दिए 72 लाख एडवांस
'स्त्री 2' एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने नया साल आने से पहले जुहू में अपॉर्टमेंट को किराए पर लिया है. Zapkey के मुताबिक इन प्रॉपर्टी डॉक्यूमेंट्स में हर महीना का किराया 6 लाख है. वहीं एडवांस में 72 लाख रुपये दिए हैं. इस अपॉर्टमेंट में चार कार पार्क हो सकती हैं. 16 अक्टूबर को ये डॉक्यूमेंट रजिस्टर हुए हैं. इस की स्टैंप ड्यूटी 36 हजार रुपये और रजिस्ट्रेशन फी करीबन 1000 रुपये है.
ये सितारे भी किराए पर ले चुके अपॉर्टमेंट
श्रद्धा कपूर से पहले बॉलीवुड के कई सितारे किराए पर प्रॉपर्टी ले चुके हैं. करण जौहर ने मुंबई के पाली हिल में 8 लाख रुपये किराए पर एक अपॉर्टमेंट किराए पर लिया था. करीबन 3 साल के लिए. वहीं इमरान खान और गर्लफ्रेंड लेखा वाशिंगटन ने करण जौहर से मुंबई के ब्रांदा एरिए वाला फ्लैट किराए पर लिखा है. जिसके लिए वो करण को 9 लाख महीना किराया देते हैं. पेपर के मुताबिक इसका रजिस्ट्रेशन 20 मार्च, 2024 को हुआ और इसके लिए डिपॉजिट 27 लाख किए है.
क्यों किराए पर प्रॉपर्टी लेते हैं सितारे?
अब बात आती है कई सितारे पैसों की भरमार होने के बाद भी किराए पर फ्लैट क्यों लेते हैं. इसकी कई वजह हो सकती हैं. कई सितारे किराए पर हो सकता है कि इसलिए फ्लैट लेते हो क्योंकि वो अपनी च्वॉइस के अकॉर्डिंग सी-फेसिंग फ्लैट लेना चाहते हो. तो कई लोगों के साथ ऐसा भी हो सकता है कि हो सकता है कि उनकी च्वॉइस का अपॉर्टमेंट सेल पर ना हो.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.