अब कैसी है सुभाष घई की तबीयत? टीम ने दी हेल्थ अपडेट; बीते दिन हुए थे अस्पताल में भर्ती
Subhash Ghai Health Update: हिंदी सिनेमा के लीजेंड्री डायरेक्टर सुभाष घई को बीते दिन देर शाम बांद्रा के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अब टीम की ओर से उनकी हेल्थ अपडेट जारी की गई है और बताया गया है कि अब उनकी हालत कैसी है?
Subhash Ghai Health Update: 'राम लखन', 'सौदागर', 'खलनायक', 'परदेस' और 'ताल' जैसी शानदार और हिट फिल्में देने वाले हिंदी सिनेमा के लीजेंड्री डायरेक्टर सुभाष घई को बीते दिन देर शाम बांद्रा के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस खबर ने उनके फैंस की चिंता को बढ़ा दिया, जो काफी समय से उनकी हेल्थ अपडेट का इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच उनकी टीम की ओर से डायरेक्टर की हेल्ड अपडेट जारी की गई है और बताया गया कि अब उनकी तबियत कैसी है?
फिल्म निर्माता सुभाष घई की हालत अब ठीक है. ये जानकारी उनके प्रवक्ता ने शनिवार, 7 दिसंबर को दी. प्रवक्ता ने बताया कि सुभाष घई को नियमित जांच के लिए बांद्रा के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनकी स्थिति में सुधार हो रहा है. उन्होंने सभी से मिले प्यार और चिंता के लिए धन्यवाद भी दिया. इससे पहले अस्पताल की ओर से बताया गया था कि सुभाष घई इस्केमिक हृदय रोग के मरीज हैं और हाल ही में उन्हें हाइपोथायरायडिज्म का भी पता चला था.
सुभाष घई की तबीयत में आया सुधार
वे अब डॉ. रोहित देशपांडे की देखरेख में ICU में भर्ती थे. हालांकि, अब उनकी हालत में सुधार देखा जा रहा है. उनकी हेल्थ अपडेट सामने आने के बाद उनके फैंस ने राहत की सांस ली. सुभाष घई ने अपने करियर की शुरुआत हिंदी सिनेमा में एक एक्टर के तौर पर की थी. उन्होंने 'तकदीर' और 'आराधना' जैसी फिल्मों में छोटी-छोटी भूमिकाएं निभाईं. इसके बाद वे 'उमंग' और 'गुमराह' जैसी फिल्मों में मुख्य भूमिका में नजर आए, लेकिन एक एक्टर के तौर पर वे ज्यादा सफलता हासिल न कर सके, जिसके बाद उन्होंने निर्देशन के दुनिया में कदम रखा और खूब सफलता हासिल की.
सुभाष घई की शानदार फिल्में
सुभाष घई को फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हुए लगभग 57 साल हो गए हैं. उन्होंने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत 1967 में की थी और वे अब तक दर्जनों फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं. जिनमें से 13 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही हैं. उनके फेमस फिल्मों में 'कालीचरण' (1976), 'कर्ज' (1980), 'हीरो' (1983), 'राम लखन' (1989), 'सौदागर' (1991), 'खलनायक' (1993), 'परदेस' (1997), और 'ताल' (1999) शामिल हैं. 2006 में उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिला था. उन्होंने हाल ही में अपनी किताब 'कर्मा का बालक' का विमोचन किया.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.