Sufi Singer Bismil: अमेरिका में धूम मचा रहा यह सूफी सिंगर, यूएस टूर के बाद एक साथ ला रहा इतने गाने
Bismil Songs: ऐसे दौर में जबकि संगीत के लिए तमाम रास्ते खुले हुए हैं, सूफी संगीत लोगों की पसंद में ऊंची पायदान पर है. नए सूफी गायकों में बिस्मिल चर्चित नाम हैं. हाल में वह यूएस और कनाडा से टूर करके लौटे हैं. इन दिनों अपने अगले सिंगल पर काम कर रहे हैं. जो आने वाले महीनों में रिलीज होंगे.
Bismil Hit Songs: चर्चित सूफी सिंगर बिस्मिल हाल में अमेरिका से लौटने के बाद अपने नए सिंगल्स पर काम कर रहे हैं. इस साल के अंत तक बिस्मिल चार सिंगल तैयार करेंगे. इनमें से दो साल के अंत तक रिलीज किए जाएंगे और दो अन्य अगले साल की शुरुआत में रिलीज होंगे. बिस्मिल का सूफी म्यूजिक टूर हाल में अमेरिका से लौटा है. बिस्मिल की महफिल नाम से यह टूर अमेरिका के नौ और कनाडा के एक शहर में आयोजित हुआ. यही नहीं, इस टूर के दौरान बिस्मिल का एक सपना भी पूरा हुआ. दौरे के आखिर में न्यूयॉर्क सिटी स्थित प्रतिष्ठित टाइम्स स्क्वैयर पर बिस्मिल का बिलबोर्ड प्रदर्शित किया गया.
मॉडर्न पॉप में फ्यूजन
अमेरिकी दौरे पर सभी शहरों में सूफी म्यूजिकल टूर को बहुत सराहना मिली और दर्शकों ने बिस्मिल की महफिल (Bismil Ki Mehfil) को पसंद किया. बिस्मिल छोटी उम्र से ही सूफी फ्यूजन म्यूजिक के विश्व में प्रसार की कोशिशों में लगे हैं. बिस्मिल की महफिल सूफियाना गानों का सफर है. बिस्मिल का यूट्यूब पर अपना चैनल भी है. बिस्मिल अपनी सूफी गायकी में उर्दू शायरी पिरोते हैं और उनका यह अंदाज सुनने वालों को पसंद आता है. बिस्मिल बताते हैं कि वोकलिस्ट के तौर पर मैंने अपनी कला को मांजा और मुझे सूफी संगीत ने सबसे ज्यादा आकर्षित किया. जिसके चलते मैंने मॉडर्न पॉप संगीत और सूफी का फ्यूजन किया.
छोटे शहरों से शुरुआत
बिस्मिल ने संगीत की शरुआती तालीम मुरादाबाद घराना, दिल्ली घराना और रामपुर घराना से हासिल की. बिस्मिल के अनुसार उन्होंने शुरुआती बरसों में छोटे शहर के मंचों पर परफॉर्म किया. फिर संगीत को अपना करियर बनाने का फैसला किया. उन्होंने सूफी संगीत को आगे बढ़ाने के लिए बिस्मिल की महफिल की शुरुआत की और उनके सिंगल आए. बिस्मिल की अपनी एक फैन फॉलोइंग है. बिस्मिल ने बताया कि वह कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं. जिनमें कुछ इंटरनेशनल प्रोजेक्ट भी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि फिलहाल 4 गानों का प्रोडक्शन चल रहा है. इनमें से 2 गानों को इस साल के अंत तक और बाकी 2 गाने अगले साल तक म्यूजिक लवर्स के बीच लाएंगे.