नई दिल्ली: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे अबराम खान (AbRam Khan) ने गुरुवार को अपना आठवां जन्मदिन मनाया. अपने भाई के लिए इस पल को और खास बनाने के लिए बड़ी बहन सुहाना खान (Suhana Khan) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो  शेयर किया है. जो अब जमकर वायरल हो रहा है. 


पूल में की भाई बहन ने मस्ती


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुहाना खान (Suhana Khan) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो क्लिप भी साझा किया है, जिसमें भाई-बहन साथ में पूल में नजर आ रहे हैं.  इसमें नन्हें अबराम अपनी बड़ी दीदी के साथ पोज देने के लिए घुटनों के बल उनकी ओर आते दिखाई दे रहे हैं. दोनों कैमरे की ओर जब देखते हैं, तो सुहाना भाई को उन्हें किस करने के लिए कहती हैं. अबराम भी अपनी बहन को पुचकारने से नहीं कतराते हैं. देखिए ये वीडियो...



इंस्टास्टोरी में शेयर किया वीडियो


इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में सुहाना लिखती हैं, 'बर्थडे बॉय.' बता दें कि सुहाना ने अपनी इंस्टास्टोरी पर ये वीडियो शेयर किया है. लेकिन यह वीडियो अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर कई फैंस पेज पर नजर आ रहा है.


 



सरोगेसी से हुआ था अबराम का जन्म


शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और गौरी खान (Gauri Khan) के बेटे अबराम का जन्म मई, 2013 में सरोगेसी के माध्यम से हुआ था. उनकी बड़ी बहन सुहाना और बड़े भाई आर्यन फिलहाल अमेरिका में रहकर अपनी पढ़ाई कर रहे हैं.


इसे भी पढ़ें: Suhana Khan के बिकिनी अवतार ने मचाया तहलका! गर्लगैंग के संग स्विमिंग पूल में दिए पोज


एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें