Sunidhi Chauhan Live Concert: बॉलीवुड की फेमस सिंगर सुनिधि चौहान अपनी ऐसे तो अक्सर ही अपने नए-नए गानों और कमाल की आवाज के लिए सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं. लेकिन इस बार सिंगर एक लाइव कॉन्सर्ट में स्टेज पर बोतल फेंकने के मामले को लेकर चर्चाओं का विषय बनी हुई हैं. हाल में एक वीडियो सामने आया था, जिसमें सुनिधि चौहान (Sunidhi Chauhan) स्टेज पर परफॉर्म करती दिख रही थीं, और तभी उनके हाथ पर एक पानी की बोतल आकर लगती है. इसी वायरल वीडियो पर सिंगर सुनिधि चौहान का अब रिएक्शन सामने आया है. सिंगर सुनिधि चौहान ने एक इंटरव्यू में बताया है कि यह जानबूझकर नहीं किया गया था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहली बार सुनिधि चौहान के साथ हुआ कुछ ऐसा


सुनिधि चौहान (Sunidhi Chauhan Interview) ने हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स को एक इंटरव्यू दिया है. जहां सुनिधि चौहान ने कहा- उन्हें अंदाजा था कि वीडियो वायरल हो जाएगा और ऐसा कुछ उनके साथ पहले बार हुआ है. सुनिधि साथ ही कहती हैं, यह जानबूझकर नहीं किया गया था वह अपना सेकेंड लास्ट गाना परफॉर्म कर रही थीं और क्राउड खूब मस्ती कर रहा था, और हवा में पानी की बोतल घूमा रहा था. तभी एक बोतल स्टेज पर आकर गिर गई, जिसके अंदर पानी भी थी.  


VIDEO: लाइव कॉन्सर्ट में सुनिधि चौहान पर फेंकी गई बोतल, सिंगर का रिएक्शन हो रहा वायरल


सुनिधि चौहान का रिएक्शन हो रहा वायरल


सुनिधि चौहान (Sunidhi Chauhan News) ने इंटरव्यू में बताया, बोतल गिरने के बाद उन्होंने कहा था- ये क्या हो रहा है? शो रुक जाएगा. तब फैंस ने उनसे कहा- नहीं, प्लीज ऐसा नहीं करें. सुनिधि चौहान ने अपनी बात पूरी करते हुए बताया कि बोतल माइक पर जोर से आकर लगी थी लेकिन कुछ हुआ नहीं. अगर उनका मुंह माइक के ज्यादा पास होता, तो उन्हें चोट लग सकती थी. सुनिधि ने बातों ही बातों में यह भी बताया कि पहले भी ऐसे हादसे हो चके हैं, जब लोग जानबूझकर परफॉर्मर के साथ बदतमीजी करते हैं और उनपर चीजें फेंकते हैं जो गलत है. 


माथे पर बिंदी, कानों में झुमका...रंग-बिरंगी ड्रेस में कमाल लगीं अविका; नया लुक वायरल