सुनील ग्रोवर ने इस अंदाज में उड़ाया कैटरीना कैफ के टॉवल पोज का मजाक! एक्ट्रेस ने शेयर की फोटो
कैटरीना कैफ की फिल्म `सूर्यवंशी` की शूटिंग के टॉवल वाले कुछ पोज इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं. इन वायरल पोज पर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने काफी मजे लिए हैं...
नई दिल्ली: कैटरीना कैफ और अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म 'सूर्यवंशी' की शूटिंग में बिजी हैं ऐसे में उनके टॉवल वाले कुछ पोज इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं. इन वायरल पोज पर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने काफी मजे लिए हैं. अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ स्टारर इस फिल्म में अक्षय कुमार के सबसे हिट गाने 'टिप-टिप बरसा पानी' को रिक्रिएट किया जा रहा है. जिसके चलते इन दिनों कैटरीना ने टॉवल में कई तस्वीरें शेयर की हैं. लेकिन अब सुनील की तस्वीर देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.
हाल ही में एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने को-एक्टर अक्षय के साथ एक तस्वीर शेयर करके हलचल मचा दी थी, इस तस्वीर में अक्षय और कैटरीना अपने सिर पर तौलिया लपेटे काफी रोमांटिक अंदाज में एक दूसरे के साथ नजर आ रहे थे. अब एक बार फिर कैटरीना कैफ ने एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से फैन्स के साथ शेयर की है. हालांकि इस बार फोटो में अक्षय की जगह कॉमेडियन सुनील ग्रोवर हैं. देखिए यह तस्वीर...
बता दें कि सुनील की यह तस्वीर भी कैट-अक्की की तस्वीर की तरह ब्लैक एंड वाइट फिल्टर वाली है. इसे कैटरीना कैफ ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर किया था. अब यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही है. इस तस्वीर पर कैटरीना ने लिखा है, 'सुनील ग्रोवर ने मेरी टॉवेल सीरिज से इंस्पीरेशन ली है.'
गौरतलब है कि अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ अब जल्द ही रोहित शेट्टी की निर्देशित फिल्म 'सूर्यवंशी' में नजर आने वाले हैं. रोहित शेट्टी की यह फिल्म 'सिंघम' और 'सिंबा' की तरह कॉप ड्रामा सीरिज का हिस्सा होगी. इसमें अक्षय कुमार एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगे. यह फिल्म 27 मार्च 2020 को रिलीज की जानी है.