`भारत ने सबसे बेहतरीन नेता खो दिया...` सनी देओल से कपिल शर्मा तक, मनमोहन सिंह के निधन पर सेलेब्स ने जताया शोक
Celebs Mourns Manmohan Singh Death: भारत ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने 26 दिसंबर को 92 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. उनके निधन की खबर से पूरा देश दुखी है और सोशल मीडिया के जरिए उनको श्रद्धांजलि दे रहा है. सनी देओल से रितेश देशमुख और कपिल शर्मा तक कई सेलेब्स ने उनके निधन पर शोक जताया.
Bollywood Mourns Manmohan Singh Death: भारत ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को खो दिया है, जिनका 92 साल की उम्र में 26 दिसंबर को नई दिल्ली के एम्स में निधन हो गया. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, अर्थशास्त्री और भारत के आर्थिक सुधारों के शिल्पकार डॉ. सिंह ने 2004 से 2014 तक प्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा की और भारतीय इतिहास में गहरी छाप छोड़ी. पूरा देश उनके निधन की खबर से बहुत दुखी है और उनकी आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि दे रहा है.
ऐसे में उनके निधन की खबर सुनकर बॉलीवुड हस्तियों ने सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी. सनी देओल से रितेश देशमुख और कपिल शर्मा तक कई बॉलीवुड सेलेब्स ने उनके निधन पर शोक जताया. चलिए जानते हैं किसने क्या कहा.
सेलेब्स ने जताया शोक
सनी देओल ने अपने एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, 'डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन से बहुत दुखी हूं. उन्होंने भारत की आर्थिक सुधारों में अहम भूमिका निभाई. उनकी विद्वता, ईमानदारी और योगदान हमेशा याद रहेंगे'.
एक्ट्रेस निम्रत कौर ने उन्हें 'स्कॉलर-स्टेट्समैन' बताते हुए लिखा. 'भारत के आर्थिक सुधारों के शिल्पकार डॉ. मनमोहन सिंह जी का योगदान अमूल्य है. उनकी विनम्रता और विद्वता देश के ताने-बाने में बसी रहेगी. सतनाम वाहे गुरु'.
कॉमेडियन कपिल शर्मा ने उनके साथ अपनी पुरानी तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "भारत ने आज अपना महान नेता खो दिया. उनकी दूरदर्शिता और मेहनत ने देश को नया आकार दिया. उनकी ईमानदारी और सेवा हमेशा याद रखी जाएगी'.
फिल्म निर्माता-निर्देशक मधुर भंडारकर ने लिखा, 'डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन के साथ एक युग का अंत हो गया. उन्होंने आधुनिक भारत के निर्माण में अहम भूमिका निभाई. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं'.
एक्ट्रेस जेनेलिया देशमुख ने उन्हें 'सच्चे देशभक्त' बताते हुए लिखा, 'उनकी ईमानदारी, बुद्धिमत्ता और निस्वार्थ सेवा हमेशा प्रेरणा देती रहेगी. उनकी आत्मा को शांति मिले'.
बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख ने अपने पिता के साथ डॉ. सिंह की पुरानी तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, 'भारत ने आज अपने सबसे अच्छे प्रधानमंत्री को खो दिया. उन्होंने भारत की आर्थिक प्रगति को नई ऊंचाई दी. हम उनके योगदान के हमेशा आभारी रहेंगे'.
बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी ने लिखा, 'हमारे पूर्व प्रधानमंत्री के निधन से गहरा दुख हुआ. देश के विकास में उनका योगदान हमेशा याद किया जाएगा. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं'.