Sunny Deol Movies: इतिहास गवाह है जब-जब सनी देओल (Sunny Deol) भारत से पाकिस्तान जाते हैं तो स्क्रीन पर जमकर गदर मचता है. हाल ही में इसकी तस्दीक गदर 2 (Gadar 2) से देखने को मिली. फिल्म ने छप्पर फाड़ कमाई तो की ही साथ ही सनी को फिर से फैंस के सरआंखों पर बैठा दिया. अब लगता है कि फिर से सनी उसी इतिहास को दोहराना चाहते हैं लेकिन इस बार कहानी एक दम यूनिक और नई होगी. सनी दओल की नई फिल्म को लेकर कुछ ऐसी ही जानकारी सामने आई है. खबर है कि इस बार भी वो भारक-पाक के मुद्दे से जुड़ी फिल्म लेकर आने वाले हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पंजाबी प्ले पर बनने जा रही है फिल्म
जो लेटस्ट जानकारी मिली है उसके मुताबिक सनी की अगली फिल्म भारत पाकिस्तान के मुद्दे पर बने पंजाबी नाटक 'जिसने लाहौर न देख्या वो जम्याई नहीं' है पर बनने वाली है जिसमे 1947 के भारत-पाकिस्तान बंटवारे का दर्द दिखाया जाएगा. रिपोर्ट्स की माने तो ये ऐसे परिवार की स्टोरी होगी जो लखनऊ से लाहौर जाएगा. हालांकि इसे लेकर अभी तक ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है. इस फिल्म को आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनाया जाएगा तो वहीं इसके निर्देशक होंगे राजकुमार संतोषी जिनके साथ कई सालों पहले सनी काम कर चुके हैं. घातक, दामिनी और घायल में इनकी जोड़ी खूब जमी थी और ये तीनों ही फिल्में ब्लॉकबस्टर हिट रहीं. 


गदर 2 से मचाया धमाल
11 अगस्त को सनी देओल की गदर 2 रिलीज हुई थी और फिल्म ने जबरदस्त धमाका बॉक्स ऑफिस पर किया. इस फिल्म को लोगों ने इतना पसंद किया कि कई जगहों पर अभी भी ये लगी हुई है. कमाई की बात करें तो गदर 2 ने सभी को पीछे छोड़ दिया. वहीं अब गदर 3 को लेकर भी तैयारियां शुरू हो गई हैं. खैर, फिलहाल सनी देओल अपने बटे राजवीर देओल की फिल्म को प्रमोट करते दिख रहे हैं.