Sunny Leone से सीखिए, बिना Lipstick खराब किए कैसे पहनें मास्क
अभिनेत्री सनी लियोनी (Sunny Leone) ने कोरोना वायरस महामारी के बीच अपने मेकअप बचाते हुए शूटिंग के दौरान सुरक्षित रहने का एक नया रास्ता खोज लिया है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी (Sunny Leone) ने कोरोना वायरस महामारी के बीच अपने मेकअप बचाते हुए शूटिंग के दौरान सुरक्षित रहने का एक नया रास्ता खोज लिया है. सनी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें सनी लियोनी ट्रांसपेरेंट मास्क लगाए नजर आ रही हैं. सनी लियोनी की ये तस्वीर काफी वायरल हो रही है.
सनी का ट्रांसपेरेंट मास्क
एक्ट्रेस सनी लियोनी की तस्वीर में ट्रांसपेरेंट मास्क ने उनके नाक, मुंह को अच्छे से कवर किया हुआ है, और इसकी खासियत यह भी है कि उनकी लिपस्टिक खराब नहीं हो रहा है. उन्होंने तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, 'बिना मेकअप खराब किए हुए शॉट्स के बीच सुरक्षित.' सनी का ये नायाब तरीका सबको पसंद आ रहा है. तस्वीर पर फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं.
वायरल हुई थी तस्वीर
कुछ दिन पहले अमेरिकी चुनाव को लेकर सनी लियोनी ने इंस्टग्राम पर पति डेनियल वेबर के साथ एक फोटो शेयर की थी. तस्वीर को देख समझ आ रहा था कि दोनों सनी और डेनियल ने अपने मत अधिकार का इस्तेमाल कर लिया है. साथ ही इसके कैप्शन में सनी ने मजेदार अंदाज में अपना एक्साइटमेंट जाहिर किया था. सनी लियोनी ने कैप्शन में लिखा, 'ये सस्पेंस मुझे मार देगा.' सनी की इस पोस्ट पर लोग भी काफी जबरदस्त कमेंट कर रहे थे.